दिनेशपुर- मतदान के दौरान इस बूथ से गायब हुई से बड़ी चीज, मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों के छूटे पसीने

दिनेशपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क- युवा, बुजुर्ग और महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह नजर आया। बूथों के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनें मतदाताओं की जिम्मेदार का बोध करा रही हैं। वही लंबी लाइन लगाने के बाद अगर अंदर मुहर ही गायब हो गई तो लोगों को सब्र का बंाध टूट
 | 
दिनेशपुर- मतदान के दौरान इस बूथ से गायब हुई से बड़ी चीज, मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों के छूटे पसीने

दिनेशपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क- युवा, बुजुर्ग और महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों में चुनाव को लेकर खासा उत्‍साह नजर आया। बूथों के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनें मतदाताओं की जिम्‍मेदार का बोध करा रही हैं। वही लंबी लाइन लगाने के बाद अगर अंदर मुहर ही गायब हो गई तो लोगों को सब्र का बंाध टूट जाता है। ऐसे ही वाक्या आज निकाय चुनाव के लिए हो रहे मतदान में देखने को मिला जब दिनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में के एक बूथ से मुहर ही गायब हो गई। और हाथ पर पर्ची लिये वोटर मुहर मांगते रहे गये। इस दौरान लाइन में खड़े कई मतदाताओं की हंसी छूट गई तो वही मुहर खो जाने से पीठासीन अधिकारी समेत अन्य मतदान कर्मचारियों के पसीने छूट गए। कर्मचारियों और अधिकारियों में मुहर ढूढऩे लिए अफरा-तफरी मच गई।

दिनेशपुर- मतदान के दौरान इस बूथ से गायब हुई से बड़ी चीज, मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों के छूटे पसीने

 

मोतीपुर नंबर दो बूथ में खोई मुहर

दिनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र मेें सुबह करीब 10 बजे बूथ नंबर दो मोतीपुर नंबर दो में जैसे ही मतदाता वोट देने गई तो उसे अंदर मुहर नहीं मिली। इससे वह इधर-उधर देखने लगी। इसके बाद उसने से मुहर गायब होने की सूचना पीठासीन अधिकारी को दी। मुहर खोने की सूचना से कर्मचारियों और अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। इससे मतदान थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया।पीठासीन अधिकारी समेत अन्य मतदान कर्मचारियों के पसीने छूट गए । इस दौरान पीठासीन अधिकारी तथा उनके सहयोगी ने मुहर ढूंगी लेकिन मुहर कही नहीं मिली। इसके बाद में उनके पास रखी अतिरिक्त मुहर से मतदान का कार्य शुरू कराया गया। वही इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर मान सिंह सैनी ने बताया कि उन्हें मोहर खोने की जानकारी नहीं है। मामले में जानकारी ली जाएगी।