हल्द्वानी-भीमताल झील से स्विफ्ट कार के साथ दो शव बरामद, ऐसे कुलदीप ने मांगी मौत की लिफ्ट

भवाली की ओर से भीमताल आ रही स्विफ्ट कर अनियंत्रियत होकर झील में जा गिरी। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। काफी देर मशक्त के बाद एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन लगाकर दो लोगों को झील से रेस्क्यू कर निकाला गया। दोनों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान कार
 | 
हल्द्वानी-भीमताल झील से स्विफ्ट कार के साथ दो शव बरामद, ऐसे कुलदीप ने मांगी मौत की लिफ्ट

भवाली की ओर से भीमताल आ रही स्विफ्ट कर अनियंत्रियत होकर झील में जा गिरी। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। काफी देर मशक्त के बाद एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन लगाकर दो लोगों को झील से रेस्‍क्‍यू कर निकाला गया। दोनों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान कार चालक ललित कुमार पुत्र गोपालराम निवासी रामनिवास भीमताल और कुलदीप शाह पुत्र नंदलाल शाह निवासी हवालबाग अल्मोडा हुई है। कुलदीप जलसंस्थान भीमताल में पंप ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था। कुलदीप ने कार चालक से लिफ्ट मांगी थी। कुलदीप की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। कुलदीप का ऑफिस के लिए लिफ्ट मंागना उसकी मौत की लिफ्ट बन गई।

हल्द्वानी-भीमताल झील से स्विफ्ट कार के साथ दो शव बरामद, ऐसे कुलदीप ने मांगी मौत की लिफ्ट

बता दें कि आज एक तेज रफ्तार कार भीमताल झील में समा गई। जैसे ही इसकी खबर पुलिस तक पहुंची तो एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई।भीमताल के हरशिखर होटल तल्लीताल के पास एक तेज रफ्तार टैक्सी वाहन झील के अंदर जा घुसी। काफी देर बाद कार और दो शव पुलिस ने बरामद किये। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Homeopathic medicine for uric Acid

WhatsApp Group Join Now
News Hub