भीमताल- नवल सिंह बिष्ट ने प्रदेश में बढ़ाया जिले का मान, पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की इतनी रैंक

ग्रामसभा भूमियाधार निवासी नवल सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज, जूनियर डिविजन की मुख्य परीक्षा पास कर जिले का नाम प्रदेश में बढ़ाया है। उन्हें 17वीं रैंक मिली है। नवल ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीवीटो स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर और गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज से प्राप्त की है। उन्होंने
 | 
भीमताल- नवल सिंह बिष्ट ने प्रदेश में बढ़ाया जिले का मान, पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की इतनी रैंक

ग्रामसभा भूमियाधार निवासी नवल सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज, जूनियर डिविजन की मुख्य परीक्षा पास कर जिले का नाम प्रदेश में बढ़ाया है। उन्हें 17वीं रैंक मिली है। नवल ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीवीटो स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर और गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज से प्राप्त की है। उन्होंने डीएसबी कैंपस से स्नातक के बाद अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना कैंपस से एलएलबी पूरी की।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

नवल ने बताया कि वर्तमान में वह जिला कोर्ट नैनीताल में वकालत करने के साथ न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे थे। नवल ने बताया कि निष्पक्ष न्याय करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता आनंद सिंह, माता शारदा बिष्ट के साथ अपने गुरुजनों और दोस्तों को दिया है।