भीमताल-बहुउददेशीय शिविर में उमड़े लोग, इन समस्याओं का हुआ समाधान

भीमताल-आज बहुउददेशीय शिविर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा पुन: शुरू कर दिये गये है। स्थितियां सामान्य होने की ओर अग्रसर होने पर अनलॉक हुआ जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकास खंड बेतालघाट के दुर्गम ग्राम खिलाड़ में विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीण इलाके के वाशिंदों का दुख-दर्द जाना और उनके क्षेत्र की अनेकों समस्याओं का
 | 
भीमताल-बहुउददेशीय शिविर में उमड़े लोग, इन समस्याओं का हुआ समाधान

भीमताल-आज बहुउददेशीय शिविर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा पुन: शुरू कर दिये गये है। स्थितियां सामान्य होने की ओर अग्रसर होने पर अनलॉक हुआ जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकास खंड बेतालघाट के दुर्गम ग्राम खिलाड़ में विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीण इलाके के वाशिंदों का दुख-दर्द जाना और उनके क्षेत्र की अनेकों समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।

हल्द्वानी- प्रदेश में तस्करों के हौसले बुलंद, अब इंटरनेशनल चिड़ियाघर से उड़ाई लाखों की लकड़ी
राजकीय उच्ततर माध्यमिक विद्यालय खलाड़ में आयोजित बहुउददेशीय शिविर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्षेत्रवासियों की मांग पर राउमावि खलाड़ में एक लाइब्रेरी कक्ष, विद्यालय की चाहरदीवारी, एक कम्प्यूटर जिला योजना से स्वीकृति किये तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत सात आंगनबाड़ी केन्द्रों में वॉलपेटिंग एवं फर्नीचर के लिए 5-5 हजार रूपये की स्वीकृति भी दी। साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर एएनएम सेन्टर हेतु शासन को स्वीकृति हेतु पत्र लिखने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी बंसल द्वारा दूरस्थ क्षेत्र की जनता से संवाद करने व उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु दूरस्थ क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

भीमताल-बहुउददेशीय शिविर में उमड़े लोग, इन समस्याओं का हुआ समाधान

उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रो का नियमित भ्रमण करें और जनसंवाद कर उनकी समस्यायें सुनें व उनका त्वरित निस्तारण भी करें ताकि दूरस्थ गरीब जनता को तहसील, ब्लाक व जिला मुख्यालय के चक्कर ना काटने पड़े। शिविर में लगभग 67 समस्यायें पंजीकृत हुई। जिसमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबन्धित विभागीय अधिकारियो ंको भेजे गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में आयी समस्याओं को त्वरित निस्तारण कर उन्हें अवगत करायें। शिविर में आंगनबाड़ी बच्चों को बंसल द्वारा स्वच्छता किट वितरित किये गये तथा सात आंगनबाडी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 05 महिला स्वयं सहायता समूह स्वयं सहायता समूह जागरूक, स्वयं सहायता समूह पार्वती, स्वयं सहायता समूह गायत्री, स्वयं सहायता समूह आरती तथा स्वयं सहायता समूह चमेली को 1-1 लाख के सीसीएल चैक वितरित किये गये।

शिविर में 115 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण, 23 आधार संशोधन एवं 02 नये आधार कार्ड बनाये गये, 22 आधार हेतु आवेदन लिये गये। पूर्ति विभाग गया तीन राशन कार्ड संशोधन किये गये, एक विकलांग प्रमाण पत्र , सात लोगों को श्रम कार्ड बनवाने हेतु आवेदन फार्म भरवाये गये। 18 सेवायोजन फार्म भरे गये। दो दिव्यांग विशिष्ट पहचान पत्र, तीन विधवा पेंशन फार्म भराये, 07 पेंशन संबन्धित शिकायतों का निस्तारण किया गया और 22 विभिन्न पेंशन फार्म वितरित किये गये तथा सात आय, एक स्थाई, एक जाति, 38 बीपीएल फार्म भरे गये तथा 13 परिवार रजिस्टर नकल वितरित किये। तीन वोटर आईडी फार्म भरवाये गये। कृषि, उद्यान विभाग द्वारा 08 लोगों को कृषि यंत्र दिये तथा 17 काश्तकारों को बागवानी एवं कृषि के बारे में जानकारियां दी गई। जलसंस्थान एवं विद्युत विभाग द्वारा 6-6 बिल जमा किये गये तथा जलसंस्थान द्वारा एक जलसंयोजन दिया गया।

आज बहुउददेशीय शिविर में ब्लाक प्रमुख आनन्दी बधानी, ग्राम प्रधना नीरू बधानी, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भंडारी, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई एएस बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तरूण कुमार टम्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट के अलावा बड़ी संख्या ग्रामवासी मौजूद थे।