भीमताल- 4 दिसंबर को यहां लगेगा बहुउद्देशीय शिविर, ऐसे उठाये शिविर का फायदा

भीमताल- विकास खण्ड के दुर्गम ग्राम खलाड़ में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 4 दिसम्बर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भंडारी ने बताया कि यह बहुउददेशीय शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड तहसील कोश्याकुटौली में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा। नैनीताल-इस दिन
 | 
भीमताल- 4 दिसंबर को यहां लगेगा बहुउद्देशीय शिविर, ऐसे उठाये शिविर का फायदा

भीमताल- विकास खण्ड के दुर्गम ग्राम खलाड़ में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 4 दिसम्बर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भंडारी ने बताया कि यह बहुउददेशीय शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड तहसील कोश्याकुटौली में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा।

नैनीताल-इस दिन होगी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा, फार्म की तिथि बढ़ी

मुख्य विकास अधिकारी भंडारी ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण द्वारा वृद्वापेंशन, विधवा एवं विकलांग भरण पोषण, किसान पेंशन, तिलू रौतेली पेंशन, परित्यकता पेंशन की जानकारी एवं पात्र लोगों के फार्म भरवाये जायेंगे। डीडीआरसी के माध्यम से विकलांगों के लिए उपकरण तथा व्हील चेयर, श्रवण यंत्र आदि दिये जायेंगे। बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को बैबी किट्स, कलरिंग किट्स, स्वच्छता किट्स डिक्शनरी आदि का वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बहुउददेशीय शिविर में आने वाले लोगों को नशा मुक्ति, पोषण, आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी तथा नेत्र, मानसिक रोग एवं लोगों को विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, चरित्र एवं स्थाई प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। विद्युत विभाग तथा पेयजल विभाग द्वारा बिलों का भुगतान एवं सुधारीकरण, संयोजन तथा अन्य समस्याओं का निराकरण शिविर में किया जायेगा। पूर्ति विभाग द्वारा खाद्य योजना अन्तर्गत डीजीटाईजेशन के दौरान आयी त्रुटियों का निराकरण किया जायेगा तथा एपीएल, बीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अनिवार्य रूप से बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय जानकारियों के साथ स्वयं प्रतिभाग करेंगे।