भवाली-क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने भवाली में 4.5 करोड़ की लागत से रोडवेज स्टेशन में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किग का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक आर्य ने इस कार्य की कार्यदायी संस्था आरईएस के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।आर्य ने कहा कि भवाली नगर में 4.5 करोड़ की लागत से बनने जा रही पहली मल्टी स्टोरी पार्किग का लाभ जहां नगर के सभी लोगों व पर्यटकों को मिलेगा। वही पार्किग सुविधा नगर के मध्य में बनने से नगर का व्यापार भी इससे आगे बढ़ेगा।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि पार्किग के निर्माण के लिए पालिका स्तर पर सभी सभी कार्यवाही करते हुए इसके निर्माण के लिए सभी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण -पत्र परिवहन विभाग को नगर पालिका द्वारा जारी कर दिये गये है। जल्द लोगों को मल्टी स्टोरी पार्किंग देखने को मिलेगी।