भराड़ीसैंण-वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर पहुंचे सीएम, ऐसे किया उन्हें याद

भराड़ीसैंण- आज गैरसैंण दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधि स्थल कोदिया बगड़ पहुंचे। जहां सीएम ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाधि के समीप एक पौधा भी रोपित किया। हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पैदल चल कर कोदिया बगड़ पहुचने
 | 
भराड़ीसैंण-वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर पहुंचे सीएम, ऐसे किया उन्हें याद

भराड़ीसैंण- आज गैरसैंण दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधि स्थल कोदिया बगड़ पहुंचे। जहां सीएम ने समाधि स्‍थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने समाधि के समीप एक पौधा भी रोपित किया। हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पैदल चल कर कोदिया बगड़ पहुचने का था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते कार्यक्रम तब्दील कर चौपर से समाधि स्थल पर पहुंचे। पौड़ी, चमोली और अल्मोड़ा जिले की सीमा से लगे इस बेहद खूबसूरत व मनमोहक दूधातोली की वादियों में सीएम कुछ क्षण के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर बैठे।

त्रिवेन्द्र सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ऐसे शुरू करें ऊनी हथकरघा उद्योग

इस दौरान राज्य मंत्री धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ चमोली हंसा दत्त पांडये, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा पंवार, डॉ अवतार नेगी व एसडीआरएफ तथा वन विभाग की टीम मौजूद रही।