हल्द्वानी-हरदा की बैलगाड़ी रैली पर भगत का कटाक्ष, राजस्थान जाने की दी सलाह

हल्द्वानी-सोमवार को कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से देहरादून में बैलगाड़ी रैली निकाली। जिसके बाद पूरे प्रदेश में चर्चाएं हो रही है। हरदा की बैलगाड़ी रैली के बार प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो चुकी है। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि हरीश रावत
 | 
हल्द्वानी-हरदा की बैलगाड़ी रैली पर भगत का कटाक्ष, राजस्थान जाने की दी सलाह

हल्द्वानी-सोमवार को कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से देहरादून में बैलगाड़ी रैली निकाली। जिसके बाद पूरे प्रदेश में चर्चाएं हो रही है। हरदा की बैलगाड़ी रैली के बार प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो चुकी है। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि हरीश रावत को कांग्रेस सरकार वाली राजस्थान में बैलगाड़ी रैली निकालनी चाहिए, जहां तेल की कीमतें सबसे अधिक हैं।

हल्द्वानी-हरदा की बैलगाड़ी रैली पर भगत का कटाक्ष, राजस्थान जाने की दी सलाह

गौरतलब है कि देशभर डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों और महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केन्द्र को घेर रही है। ऐसे आज पूर्व सीएम हरदा ने देहरादून में बैलगाड़ी रैली निकाली जिसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत ने हास्यास्यपद करार दिया। भगत ने कहा कि आज संकट का दौर है। ऐसे में लोगों को संकट से उबारने के लिए मोदी सरकार से लेकर त्रिवेंद्र सरकार जुटी है, लेकिन पूर्व सीएम शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए इस तरह की रैली का आयोजन कर रहे हैं। जो नियमों के विरूद्ध है।