नई दिल्ली-भारत की उडऩपरी हिमा दास ने बनाई हैट्रिक, दूसरे सप्ताह में जीता तीसरा स्वर्ण पदक

नई दिल्ली-भारत की शीर्ष महिला धावक हिमा दास ने दो हफ्ते के अंदर ही तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। हिमा ने क्लांदो मेमोरियल ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय धावक ने शनिवार को हुई इस रेस को 23.43 सेकंड में पूरा किया और पहले पायदान पर
 | 
नई दिल्ली-भारत की उडऩपरी हिमा दास ने बनाई हैट्रिक, दूसरे सप्ताह में जीता तीसरा स्वर्ण पदक

नई दिल्ली-भारत की शीर्ष महिला धावक हिमा दास ने दो हफ्ते के अंदर ही तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। हिमा ने क्लांदो मेमोरियल ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय धावक ने शनिवार को हुई इस रेस को 23.43 सेकंड में पूरा किया और पहले पायदान पर रही। वल्र्ड जूनियर चैंपियन हिमा दास का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकंड है, जो उन्होंने पिछले साल बनाया था।

नई दिल्ली-भारत की उडऩपरी हिमा दास ने बनाई हैट्रिक, दूसरे सप्ताह में जीता तीसरा स्वर्ण पदक

भारतीय स्टार धाविका हिमा दास का दमदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने दो हफ्ते के अंदर ही तीसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। हिमा ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में 11 दिन के अंदर ही तीसरा गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। चेक रिपब्लिक में चल रहे क्लाद्नो मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में ये गोल्ड हासिल किया। हिमा ने मात्र 23.43 सेकंड्स के समय में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इससे पहले हिमा ने पिछले हफ्ते 2 और 6 जुलाई 2019 को भी पोलैंड में कुट्नो एथलेटिक्स मीट में महिलाओं के 200 मीटर में दो अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीते थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub