नैनीताल- जाने पूर्व SSP बरिंदरजीत सिंह को आखिर क्यों सता रहा मौत का डर, अधिकारियों से की ये मांग

उधमसिंह नगर के पूर्व एसएसपी बरिंदरजीत सिंह बीते दिवस अपने तबादले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे। पूर्व एसएसपी ने अपने आला अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगायें। वही अब मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। उन्होंने अब अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस व प्रशासन के बड़े अफसरों को पत्र भेजा
 | 
नैनीताल- जाने पूर्व SSP बरिंदरजीत सिंह को आखिर क्यों सता रहा मौत का डर, अधिकारियों से की ये मांग

उधमसिंह नगर के पूर्व एसएसपी बरिंदरजीत सिंह बीते दिवस अपने तबादले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे। पूर्व एसएसपी ने अपने आला अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगायें। वही अब मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। उन्होंने अब अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस व प्रशासन के बड़े अफसरों को पत्र भेजा है। हालांकि, जिले का कोई बड़ा अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं। सूत्रों के मुताबिक पत्र में उन्होंने खुद को जान का खतरा बताते हुए नैनीताल एसएसपी और डीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी द्वारा भेजे गए इस गोपनीय पत्र ने नैनीताल से लेकर देहरादून तक खलबली मचा दी है।

नैनीताल- जाने पूर्व SSP बरिंदरजीत सिंह को आखिर क्यों सता रहा मौत का डर, अधिकारियों से की ये मांग

आइआरबी कमांडेंट में हुआ था ट्रांसफर

बता दें कि हाल में ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का तबादला शासन ने आइआरबी कमांडेंट बैलपड़ाव के पद पर करने के साथ पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को ऊधमसिंह नगर की जिम्मेदारी सौंप दी थी। शुक्रवार को हाईकोर्ट में बरिंदरजीत सिंह ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि यूएस नगर में तैनाती के दौरान डीजीपी अनिल रतूड़ी व डीजी लॉं एंड आर्डर अशोक कुमार द्वारा उन्हें कई बड़े मामलों में निष्पक्ष जांच करने से रोका गया। चेतावनी तक दी गई। पत्राचार करने पर चेतावनी वापस ले ली लेकिन उत्पीडऩ जारी रहा। आइपीएस बरिंदरजीत सिंह ने पूर्व डीआइजी जगत राम जोशी पर भी परेशान करने क आरोप लगाया है।

नैनीताल- जाने पूर्व SSP बरिंदरजीत सिंह को आखिर क्यों सता रहा मौत का डर, अधिकारियों से की ये मांग

कोर्ट ने जारी किये नोटिस

कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि 12 साल की सेवा में ईमानदारी से काम करने का इनाम आठ तबादलों के तौर पर मिला। जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी, डीजी कानून व डीआइजी को नोटिस जारी कर 20 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के निर्देश भी दिए। वहीं, सूत्रों की माने तो अब आइपीएस सिंह ने पत्र लिख सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर के कुछ मामलों की जांच की वजह से उनकी जान को खतरा है। लिहाजा, उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।