दुनियां का सबसे छोटा शिवलिंग और राखी बनाकर मशहूर हुई बरेली की बेटी शीतल, देखें यह वीडियो…

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की होनहार बिटिया शीतल शेखर को शौक है कुछ अलग चीजें बनाने का। शीतल ने सबसे पहले दुनिया का सबसे छोटा शिवलिंग बनाया है। इसके बाद रक्षा बंधन के मौके पर शीतल ने सबसे छोटी राखी बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है। शीतल को हाल ही में कई अवार्ड
 | 
दुनियां का सबसे छोटा शिवलिंग और राखी बनाकर मशहूर हुई बरेली की बेटी शीतल, देखें यह वीडियो… दुनियां का सबसे छोटा शिवलिंग और राखी बनाकर मशहूर हुई बरेली की बेटी शीतल, देखें यह वीडियो...

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की होनहार बिटिया शीतल शेखर को शौक है कुछ अलग चीजें बनाने का। शीतल ने सबसे पहले दुनिया का सबसे छोटा शिवलिंग बनाया है। इसके बाद रक्षा बंधन के मौके पर शीतल ने सबसे छोटी राखी बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है। शीतल को हाल ही में कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। बरेली में पली बढ़ी और बरेली से शुरूआती शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद बरेली कॉलेज में उन्‍होंने उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त की है।

शीतल को सबसे अलग कुछ चीजें बनाने का शौक है। इसी शौक के चलते शीतल ने सबसे छोटी राखी बनाई। रक्षाबंधन के मौके पर शीतल की इस राखी को तमाम लोगों ने बेहद पसंद किया। इसके लिए रिकार्ड बुक में भी शीतल का नाम दर्ज हो चुका है। सबसे छोटी राखी बनाने के लिए शीतल को ग्‍लोबल रिकार्ड रिसर्च फाउण्‍डेशन की ओर से अभी हाल ही में प्रमाण पत्र मिला है। इससे पहले भी शीतल का यह शौक उन्‍हें कई एवार्ड दिला चुका है।

छात्रा शीतल शेखर ने दुनियां के सबसे छोटे शिवलिंग का निर्माण भी किया है। उन्‍होंने दो एमएम और उससे भी छोटे लगभग 108 शिवलिंग बनाए हैं। शीतल दुनियां का यह सबसे छोटा शिवलिंग प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को भेंट करना चाहती हैं।

बुद्धवार को शीतल शेखर न्‍यूज टुडे नेटवर्क के माध्‍यम से बरेली के लोगों के बीच रहीं। न्‍यूज टुडे नेटवर्क को शीतल ने अपनी उपलब्‍धियों के बारे में बताया। सुनिए शीतल शेखर की कहानी उन्‍हीं की जुबानी, देखें यह वीडियो…