बरेली: जब चॉकलेट के लिये इकठ्ठा किये रुपये नन्हे रामभक्त ने राम मंदिर निर्माण के लिए दे दिए

न्यूज टुडे नेटवर्क। अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए राम भक्त समर्पण निधि के तहत धन संग्रह कर रहे हैं। सोमवार को जब टीम एक घर में धन संग्रह के लिए पहुंची थी। इस बीच नन्हें राम भक्त ने भी अपनी गुल्लक में चॉकलेट के लिए एकत्र किए रुपये
 | 
बरेली: जब चॉकलेट के लिये इकठ्ठा किये रुपये नन्हे रामभक्त ने राम मंदिर निर्माण के लिए दे दिए

न्यूज टुडे नेटवर्क। अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए राम भक्त समर्पण निधि के तहत धन संग्रह कर रहे हैं। सोमवार को जब टीम एक घर में धन संग्रह के लिए पहुंची थी। इस बीच नन्हें राम भक्त ने भी अपनी गुल्लक में चॉकलेट के लिए एकत्र किए रुपये राम मंदिर के लिए दान कर दिए।

ये नन्हे राम भक्त राजेंद्र नगर निवासी 6 साल के दिवित पाल हैं जिन्होंने अपनी गुल्लक के 385 रु समर्पण निधि में दान कर दिए। नन्हे राम भक्त दिवित के घर पर जब समर्पण निधि टीम धन संग्रह करने एक टीम पहुंची तो उसने देखा कि उसकी मम्मी सुचिता समर्पण निधि में अपना योगदान दे रही हैं तो उससे भी नहीं रहा गया। उसने भी अपने घर के अंदर रखी गुल्लक लाकर टीम को सौंप दी और टीम से कहा कि यह भगवान राम के मंदिर में योगदान के लिए हैं।

बरेली: जब चॉकलेट के लिये इकठ्ठा किये रुपये नन्हे रामभक्त ने राम मंदिर निर्माण के लिए दे दिए

WhatsApp Group Join Now
News Hub