न्यूज टुडे नेटवर्क। एक पिता ने अपनी विवाहिता दमाद को घर जमाई बनाने के लिए ससुराल से अपने घर बुला लिया। दामाद ने मेहनत मजदूरी कर बची रकम घर की मरम्मत में लगा दी। कुछ दिन बाद जिस घर में सभी रह रहे थे उस घर को ही पिता ने बेच दिया। जिसके बाद बेटी औऱ दमाद घर से बेघर हो गए। मामले में बेटी अपने पिता के खिलाफ शिकायत करने एसएसपी के पास पहुंची है।
मामला बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र निवासी शिवचरण रिक्शा चालक है। उसकी एक बेटी है जिसका विवाह बदायूं जिले के थाना कादरचौक निवासी रमेश से किया था। बेटी के चार छोटे बच्चे हैं। शादी के बाद रमेश अपनी पत्नी को लेकर पंजाब चला गया औऱ मेहनत मजदूरी कर भरण-पोषण करता था। पीड़ित बेटी ने बताया कि साल भर पहले पिता ने फोन कर उसे घर बुला लिया और कहा कि घर पर ही रहो। पिता के बुलाने पर पति और बच्चों के साथ वापस घर आ गई और पिता के घर ही रहने लगे।
पंजाब से मेहनत कर जो रुपये वो लाया था। उस रुपये से पति ने पिता के मकान की मरम्मत करा दी। कुछ दिन बाद पिता ने उसी घर को थाना क्षेत्र निवासी गोमती पत्नी प्रेमपाल से बेच दिया। इसके बाद बेटी दमाद सहित उसके चार बच्चे बेघर हो गए।
अब महिला और उसके पति को ससुराल वाले भी नहीं अपना रहे हैं। जिसके बाद बेटी पिता के खिलाफ एक शिकायती पत्र लेकर एसएसपी के पास पहुंची और पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।