बरेलीः जिला अस्पताल के बाबू ने ऐसा क्या किया जो रातोरात हुआ अमीर, अब पुलिस पड़ी पीछे

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिला अस्पताल के बाबू ने 50 से अधिक बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर दिया। रातोंरात करोड़ों रुपये डकारने और फिर अमीर होने के बाद अब वह फरार है। बेरोजगारों को जब ठगी का अहसास हुआ तो वह एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के पास पहुंचे। शिकायती पत्र पढ़कर
 | 
बरेलीः जिला अस्पताल के बाबू ने ऐसा क्या किया जो रातोरात हुआ अमीर, अब पुलिस पड़ी पीछे

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिला अस्पताल के बाबू ने 50 से अधिक बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर दिया। रातोंरात करोड़ों रुपये डकारने और फिर अमीर होने के बाद अब वह फरार है। बेरोजगारों को जब ठगी का अहसास हुआ तो वह एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के पास पहुंचे। शिकायती पत्र पढ़कर एसएसपी भी चौंक गए। उन्होंने सीओ प्रथम को तुरंत आरोपी बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

शुक्रवार को महिला और पुरुष को मिलाकर लगभग 44 लोग एसएसपी के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीते दो साल पहले जिला अस्पताल के बाबू कुलदीप शर्मा ने नवनिर्मित तीन सौ बेड अस्पताल वर्तमान में कोविड अस्पताल में नौकरी का झांसा दिया था। प्रत्येक से तीन-तीन लाख रुपये पहले लिये और नौकरी मिलने के बाद दो लाख रुपये और देने के लिए कहा था।

बाबू की बात मानकर पीड़ितों ने उसे रुपये दे दिए। जिसके बाद उसने सबका मेडिकल कराया फिर कुछ दिनों बाद नियुक्ति पत्र भी दे दिए जिसमें 1 मार्च 2020 को ज्वाइनिंग के लिए लिखा था। तय दिन और समय पर जब पीड़ित पत्र लेकर 300 बेड अस्पताल पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इसके बाद आरोपी बाबू से रुपए वापस मांगे लेकिन कुलदीप टालमटोल करता रहा। अब वह फरार हो गया है। उसका फोन भी नहीं लग रहा। जिसके कारण पीड़ित एसएसपी के पास पहुंचकर आरोपी बाबू औऱ उसके ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में एसएसपी ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश सीओ को दिए।

बरेलीः जिला अस्पताल के बाबू ने ऐसा क्या किया जो रातोरात हुआ अमीर, अब पुलिस पड़ी पीछे

 

कितने लोगों से और कैसे की गई ठगी

आस-पास के कई जिले के लोगों को अस्पताल के बाबू कुलदीप ने बताया कि 300 बेड के अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी सहित अन्य कई पदों में भर्ती खुली है। जिसके लिए 5 लाख रुपये लगेंगे। रुपये दो किस्त में देने होंगे। पहली किस्त में तीन लाख फिर नौकरी मिलने के बाद दो लाख रुपये और देने होंगे, जिस पर पीड़ितों ने कुलदीप की बात मान कर जैसे-तैसे कर रुपये का इंतजाम किया औऱ कुलदीप के ड्राइवर को रुपये दे दिए।

कर्मचारी बॉबी ,ताहिर और कुलदीप का ड्रावर विकाश भी इस ठगी में सम्मिलित हैं

इनके साथ हुई है ठगी

  1. सोमेश कश्यप – थाना सुनगढ़ी पीलीभीत
  2. महेश कश्यप – थाना सुनगढ़ी पीलीभीत
  3. आकाश कश्यप – थाना सुनगढ़ी पीलीभीत
  4. जितेन्द्र कश्यप – थाना सुनगढ़ी पीलीभीत
  5. राहुल कुमार कश्यप – थाना पीलीभीत
  6. विपिन मौर्य – थाना कोतवाली पीलीभीत
  7. दिनेश कुमार – थाना बारादरी बरेली
  8. डोरी लाल – थाना नबावगंज बरेली
  9. प्रेम प्रकाश – थाना हाफिजगंज बरेली
  10. संजीव कुमार – थाना कैन्ट बरेली
  11. पवन कुमार – थाना किच्छा यूके ऊधमसिंह नगर
  12. सुभाष थाना बारादरी बरेली
  13. नरेन्द्र – थाना बारादरी बरेली
  14. राजेश – थाना बारादरी बरेली
  15. अमर बाबू – थाना बारादरी बरेली
  16. रजत – थाना बारादरी बरेली
  17. सुमित कुमार थाना कोतवाली बरेली
  18. अमित कुमार – थाना कोतवाली बरेली
  19. बाबूपाल – बारादरी बरेली
  20. प्रेम नरायन – थाना बारादरी बरेली
  21. सतेन्द्र कुमार – थाना सुनगढ़ी पीलीभीत
  22. कामनी राजपूत – थाना सुनगढ़ी पीलीभीत
  23. महेश कश्यप – थाना यूके थाना लालकुआँ
  24. बबलू – थाना बारादरी बरेली
  25. ताहिर मियां – थाना बारादरी बरेली
  26. मो़हम्मद फईम – थाना कैन्ट बरेली
  27. इशहाक अहमद – थाना सुभाषनगर बेरली
  28. मो़हम्मद अकबर कस्सार- थाना कैन्ट बरेली
  29. आदिल हसन थाना बारादरी बरेली
  30. सूरज – थाना कैन्ट बरेली
  31. लक्ष्मी देवी – थाना कैन्ट बरेली
  32. इमरान – थाना बारादरी बरेली
  33. अशोक कुमार – थाना भोजीपुरा बरेली
  34. सूरज मौर्य – थाना बारादरी बरेली
  35. राज कुमार – थाना कैन्ट बरेली
  36. राम कुमार – थाना कैन्ट बरेली
  37. कुन्दन सिंह – थाना कैन्ट बरेली
  38. राजेश कुमार – थाना कैन्ट बरेली
  39. प्रदीप कुमार – थाना बारादी बरेली
  40. मीना कश्यप – थाना कोतवाली बरेली
  41. सर्वेश कुमार – थाना कैन्ट बरेली
  42. पूजा – थाना बारादरी बरेली
  43. अमर सिंह – थाना स्वार रामपुर
  44. रामवीर सिंह – ग्राम खोड़ा क़ॉलोनी गाजियाबाद