बरेली: बाइक चुराते थे, पुलिस से बचने के लिए बन जाते थे फर्जी पत्रकार, ऐसे हुआ खुलासा

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले की किला पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर धर दबोचे। उनके पास चोरी की पांच बाइक व स्कूटी बरामद हुई हैं। मुख्य आरोपी पुलिस से बचने के लिए फर्जी पत्रकार बन जाता था। उसके पास एक टीवी चैनल का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। सीओ टू
 | 
बरेली: बाइक चुराते थे, पुलिस से बचने के लिए बन जाते थे फर्जी पत्रकार, ऐसे हुआ खुलासा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले की किला पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर धर दबोचे। उनके पास चोरी की पांच बाइक व स्‍कूटी बरामद हुई हैं। मुख्‍य आरोपी पुलिस से बचने के लिए फर्जी पत्रकार बन जाता था। उसके पास एक टीवी चैनल का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है।

सीओ टू साद मियां खां ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि किला पुलिस रामपुर रोड पर छोटी करबला के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान इज्‍जतनगर थाना क्षेत्र के परतापुर चौधरी निवासी मोहसिन व सहसा फतेहगंज पश्‍चिमी के मूल निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ सेठ व बिधौलिया सीबीगंज विसारत को गिरफतार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चार बाइक और स्‍कूटी बरामद कीं।

ऐसे करते थे चोरी

मोहसिन और विसारत वाहन चोरी कर धर्मेंद्र को देते थे। धर्मेंद्र बाइकों की नंबर प्‍लेट बदलता था। फर्जी कागज बनवाकर बाइक बेच देता था। बरामद स्‍कूटी की चोरी का मुकदमा बारादरी थाने में दर्ज है।

डेढ़ साल से थे जेल में, लॉकडाउन में मिली थी जमानत

तीनों आरोपियों पर प्रेमनगर थाने में आर्म्‍स एक्‍ट व वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज है। लॉकडाउन से पहले करीब डेढ़ साल से तीनों जेल में थे। लॉकडाउन शुरू होने के बाद तीनों को जमानत पर छोड़ा गया था। पुलिस ने इन्‍हें फिर बाइक चोरी में गिरफ़तार कर लिया।