बरेली: चलने वाली है त्रिवेणी एक्सप्रेस, ये है समय सारिणी

न्यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना शुरू होने के बाद से बंद चल रही त्रिवेणी एक्सप्रेस का 10 महीने बाद संचालन शुरू होने जा रहा है। टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग तिथि में संचालन होगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है। कोविड-19 शुरू होने के बाद शक्तिनगर से टनकपुर
 | 
बरेली: चलने वाली है त्रिवेणी एक्सप्रेस, ये है समय सारिणी

न्यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना शुरू होने के बाद से बंद चल रही त्रिवेणी एक्सप्रेस का 10 महीने बाद संचालन शुरू होने जा रहा है। टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग तिथि में संचालन होगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है।

कोविड-19 शुरू होने के बाद शक्तिनगर से टनकपुर को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन 25 मार्च को पहुंची थी। इसके बाद ट्रेन का संचालन बंद था। अब 10 माह हो चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों को विशेष एक्सप्रेस बनाकर चला रहा है। ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 3 फरवरी, ट्रेन संख्या 05073 सिंगरौली से टनकपुर को 4 फरवरी और 05076 टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 2 फरवरी से चलाया जाएगा।

ट्रेन संख्या 05075 शक्तिनगर-टनकपुर 3 फरवरी को रवाना होगी। 05074 ट्रेन टनकपुर से सुबह 8:25 पर रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 5076 स्पेशल टनकपुर एक्सप्रेस सुबह 8:25 पर गंतव्य के लिए रवाना होगी, जो 2 फरवरी को रवाना की जाएगी। ट्रेन संख्या 05075 एक्सप्रेस शक्तिनगर- टनकपुर को 3 फरवरी को रवाना किया जाएगा।

इज्जतनगर मंडल के डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि निर्धारित समय सारणी में ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा।