बरेली: सेटेलाइट पुल पर जल्‍द शुरू हो सकता है यातायात, बिजली लाइन शिफ़िटंग शुरू

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कई पुल अभी निर्माणाधीन चल रहे हैं। हालांकि, सेटेलाइट ओवरब्रिज पूरा हो गया है लेकिन अभी बिजली लाइन की शिफ़िटंग नहीं हो पाई है। इससे पुल बनने के बाद भी ट्रैफिक शुरू नहीं हो पाया है लेकिन शिफ़िटंग के लिए बजट जारी हो गया है। अब यातायात जल्द
 | 
बरेली: सेटेलाइट पुल पर जल्‍द शुरू हो सकता है यातायात, बिजली लाइन शिफ़िटंग शुरू

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कई पुल अभी निर्माणाधीन चल रहे हैं। हालांकि, सेटेलाइट ओवरब्रिज पूरा हो गया है लेकिन अभी बिजली लाइन की शिफ़िटंग नहीं हो पाई है। इससे पुल बनने के बाद भी ट्रैफिक शुरू नहीं हो पाया है लेकिन शिफ़िटंग के लिए बजट जारी हो गया है। अब यातायात जल्‍द शुरू होने की उम्मीद बंधी है।

लाइन शिफ्ट करने को बिजली निगम ने बजट मिलने के बाद काम शुरू कर दिया है। अप्रैल तक लाइन शिफ्ट होने की उम्मीद है। सेटेलाइट ओवरब्रिज का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा होने के बावजूद लाइन शिफ्ट न होने से ट्रैफिक संचालन शुरू करने में परेशानी आ रही थी। बजट मिलने के बावजूद पावर कारपोरेशन की ओर से काम शुरू नहीं किया गया। बिजली अफसरों का कहना है कि सेतु निगम की ओर से बजट मिलने में देरी हुई। इसी वजह से काम देर में शुरू हो पाया।