बरेली: कुतुबखाना ओवरब्रिज के विरोध में बाजार बंद कर सड़कों पर उतरे व्यापारी

न्यूज टुडे नेटवर्क। कुतुबखाना ओवरब्रिज को लेकर व्यापारियों का विरोध अब और तेज हो गया है। कुतुबखाना पर बनने ओवरब्रिज विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। इससे पहले शुक्रवार को तमाम व्यापारिक संगठनों के लोग और दुकानदार केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिले थे। शनिवार को सुबह बाजार खुलने
 | 
बरेली: कुतुबखाना ओवरब्रिज के विरोध में बाजार बंद कर सड़कों पर उतरे व्यापारी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कुतुबखाना ओवरब्रिज को लेकर व्‍यापारियों का विरोध अब और तेज हो गया है। कुतुबखाना पर बनने ओवरब्रिज विरोध में शनिवार को व्‍यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। इससे पहले शुक्रवार को तमाम व्‍यापारिक संगठनों के लोग और दुकानदार केन्‍द्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिले थे।

शनिवार को सुबह बाजार खुलने के समय से ही व्‍यापारी कुतुबखाना चौराहे पर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। दोपहर के बारह बजे तक वहां बड़ी संख्‍या में व्‍यापारी जमा हो गए। ओवरब्रिज का विरोध करते हुए व्‍यापारियों ने जोरदार नारेबाजी की। शनिवार को पूरा कुतुबखाना बाजार बंद रहा। इस दौरान कई व्‍यापारी संगठनों के नेताओं ने जमकर नगर निगम को कोसा। व्‍यापारियों का कहना है कि ओवरब्रिज बनने से कुतुबखाना बाजार का अस्तित्‍व खतरे में आ जाएगा।

गौरतलब है कि कुतुबखाना शहर का सबसे भीड़भाड़ भरा इलाका है। यहां घना बाजार और दिन भर भीड़ रहती है। व्‍यापारी यहां ओवरब्रिज की बजाय अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं। व्‍यापारी नेताओं ने कहा कि ओवरब्रिज बनने से हजारों व्‍यापारियों के परिवारों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा। हालांकि नगर निगम ने ओवरब्रिज बनने तक बाजार को किसी दूसरी जगह शिफ़्ट करने की बात कही है लेकिन व्‍यापारी निगम की बात से सहमत नहीं हैं।

शनिवार को विरोध में प्रदर्शन में विशाल मेहरोत्रा , संजय आंनद , राजेन्द्र गुप्ता , राजेश अग्रवाल , हरीश भाटिया, अमित, रामकृष्ण शुक्ला ,  राजू , शोभित सक्सेना , लवी अरोरा , सतनाम सिंह अनेजा , जशपाल सिंह , गुरमीत सिंह , भूपेन्द्र सिंह , राहुल खनेजा] सोनू सिंह ,मोइन खा, विशाल खुराना, नदीम प्रिंस, गिन्नी बाबा ,आशीष सिंगल ,मयंक कुदेशिया ,राजेंद्र अरोड़ा, राज अरोड़ा, राजू खालिद, आशीष कुदेशिया, खलील समेत दर्जनों व्‍यापारी मौजूद रहे।