
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। पुलिस लाइन सभागार में महिला कल्याण विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व विख्यात साइबर एक्सपर्ट डॉ. अनुज अग्रवाल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली, उपनिदेशक महिला कल्याण बरेली, सदस्य बाल कल्याण समिति, बरेली उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न इंटर कॉलेजों के टीचर, संस्था के सदस्य भी शामिल रहे जिन्हें साइबर काउंसलर के रूप में नामित कर प्रशिक्षण दिया गया।