बरेली से दिल्‍ली पैसेंजर ट्रेन ने 11 माह बाद भरी रफ्तार, 126 यात्री हुए रवाना

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल की तीन ट्रेनों ने रफ्तार भरनी शुरू कर दी। 11 महीने बाद शाम 5 बजकर 15 मिनट पर मंगलवार को ट्रेन 126 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है जिसका किराया अब एक्सप्रेस का ही वसूला जाएगा। वहीं, दूसरी
 | 
बरेली से दिल्‍ली पैसेंजर ट्रेन ने 11 माह बाद भरी रफ्तार, 126 यात्री हुए रवाना

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल की तीन ट्रेनों ने रफ्तार भरनी शुरू कर दी। 11 महीने बाद शाम 5 बजकर 15 मिनट पर मंगलवार को ट्रेन 126 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस ट्रेन को एक्‍सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है जिसका किराया अब एक्‍सप्रेस का ही वसूला जाएगा। वहीं, दूसरी ट्रेन शाहजहांपुर-बालामऊ व तीसरी ट्रेन मुरादाबाद-सहारनपुर पैसेंजर भी शुरू हो गईं। पहले दिन मुरादाबाद मंडल की इन ट्रेनों के लिए 9790 टिकट बिके।

कोविड की वजह से 25 मार्च, 2020 की रात से ट्रेनों का संचालन बंद था। अब धीरे-धीरे ट्रेनें रफ्तार भर रही हैं। शाहजहांपुर से शाहजहांपुर बालामऊ ट्रेन सुबह 6:00 बजे शाहजहांपुर से रवाना की गई। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल की प्रवर मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों के शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। बरेली स्‍टेशन अधीक्षक सत्‍यवीर सिंह ने बताया कि ट्रेन का संचालन रोजाना किया जाएगा।