Bareilly-चोर ने दोस्त का नम्बर और नाम कर दिया महिला सिपाही को मैसेज, फिर ऐसे पकड़ा पुलिस ने

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। डायल 100 में तैनात महिला सिपाही पिंकी के पुलिस लाइन स्थित घर बुधवार रात चोर ने धावा बोल दिया। इतना ही नहीं घर की नौकरानी की हत्या की कोशिश की। पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया। उसने ही पूरा राज खोल दिया। सीतापुर निवासी पिंकी यहां पुलिस लाइन में रहती है।
 | 
Bareilly-चोर ने दोस्त का नम्बर और नाम कर दिया महिला सिपाही को मैसेज, फिर ऐसे पकड़ा पुलिस ने

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। डायल 100 में तैनात महिला सिपाही पिंकी के पुलिस लाइन स्थित घर बुधवार रात चोर ने धावा बोल दिया। इतना ही नहीं घर की नौकरानी की हत्या की कोशिश की। पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया। उसने ही पूरा राज खोल दिया।

सीतापुर निवासी पिंकी यहां पुलिस लाइन में रहती है। उसके पति सीतापुर में ही पुलिस विभाग में तैनात हैं। पिंकी रोज की तरह रात्रिकालीन ड्यूटी पर बुधवार को भी गई थी। घर में उसके गांव की नौकरानी व 7 साल की बेटी अनन्या मौजूद थी। पिंकी बाहर से ताला डालने के बाद ड्यूटी पर जाती थी। बुधवार को भी ऐसा किया। नौकरानी के मुताबिक रात करीब 2:00 बजे उसकी आंख खुली तो चोर में ही था। वह कुछ समझ पाती तब तक आरोपी ने उसके गले पर सूजा मार दिया जिससे वह घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जब महिला सिपाही ने लूटे मोबाइल पर किया फोन

असल में पिंकी का एक मोबाइल भी चोर ले गया था। पिंकी ने उस पर फोन किया। फोन चोर ने उठाया। महिला सिपाही ने पूछा कि ये मोबाइल उसके पास कहां से आया। इस पर चोर बोला कि 5000 रुपये दो और मोबाइल ले लो। चोर ने अपने दोस्त अमन को फंसाने के लिए उसका नाम और नम्बर चोरी मोबाइल से महिला सिपाही के नम्बर पर मैसेज कर दिया। पुलिस ने अमन को उठाया। इसके बाद राज खुलता चला गया। पुलिस ने आरोपी मुन्ना को उठा लिया।

Bareilly-चोर ने दोस्त का नम्बर और नाम कर दिया महिला सिपाही को मैसेज, फिर ऐसे पकड़ा पुलिस ने
घायल नौकरानी के पास महिला सिपाही पिंकी।

बंद घर में चोरी के लिए घुसा था चोर

चोरी का आरोपी मुन्ना ने बताया कि वह पुलिस मॉर्डन स्कूल की तरफ से दीवार फांदकर पुलिस लाइन में घुसा था। इसके बाद वह बन्द घर की तलाश करने लगा। पिंकी के घर में बाहर से ताला लगा था। वह ताला काटकर अंदर घुस गया। बक्से खोलकर धड़ल्ले से चोरी करने लगा। इसी बीच नौकरानी की आंख खुल गई। चोर के हाथ में सूजा था। वही उसने नौकरानी के गले में भोंक दिया।

पहले भी हो चुकी पुलिस लाइन में चोरी

सूचना के बाद एसएसपी ने घटना का निरीक्षण किया। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस लाइन में ट्रैफिक सिपाही अजय सिंह के घर चोरी हो गई थी। एसएसपी ऑफिस के एकोउन्टेंट को भी चोरों ने नहीं छोड़ा था। पुलिस लाइन में लगातार हो रहीं चोरियों से वहां रह रहे परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है। आखिर उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे यहां की सुरक्षा की गुहार किससे करें।