बरेली: चौपुला फ्लाईओवर पर एप्रोच रोड की खुदाई का काम हो गया पूरा, जानिए अब किस काम में लाई जा रही तेजी

न्यूज टुडे नेटवर्क। चौपुला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है। चौराहे पर पिलर के ऊपर लिंटर डालने के लिए जाल (झूला) का काम पूरा हो गया है। साथ ही एप्रोच रोड के लिए खोदाई का काम भी पूरा कर लिया गया है। अब रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया
 | 
बरेली: चौपुला फ्लाईओवर पर एप्रोच रोड की खुदाई का काम हो गया पूरा, जानिए अब किस काम में लाई जा रही तेजी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। चौपुला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है। चौराहे पर पिलर के ऊपर लिंटर डालने के लिए जाल (झूला) का काम पूरा हो गया है। साथ ही एप्रोच रोड के लिए खोदाई का काम भी पूरा कर लिया गया है। अब रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

पटेल चौक से चौपुला की तरफ जाने वाली सड़क पर भी चौपुला पुल का एक हिस्सा उतरेगा। इधर, सिर्फ पुल के एक स्पैन का ही काम बचा है। स्पैन के एक हिस्से में जाल तैयार किया जा रहा है। इस पर जल्द ही लिंटर डाल दिया जाएगा। इसके अलावा इसी हिस्से पर पुल की एप्रोच रोड का काम भी शुरू कर दिया गया है। सेतु निगम के डीपीएम वीके सेन ने बताया कि एप्रोच रोड के लिए खोदाई का काम पूरा हो गया है। यहां भूमिगत लाइनों को भी किनारे कर दिया गया है और साइड रेलिंग लगाने का काम हो रहा है। रेलिंग पूरी होने के बाद इसमें मिट्टी का भराव होगा। इसके बाद एप्रोच रोड का निर्माण कर दिया जाएगा।

चौकी चौराहा, सुभाषनगर पुलिया पर जाम से जूझे लोग

बरेली: चौपुला फ्लाईओवर पर एप्रोच रोड की खुदाई का काम हो गया पूरा, जानिए अब किस काम में लाई जा रही तेजी

बरेली। सीवर लाइन बिछाने के लिए कंपनी गार्डन के पास खोदाई जारी है। इसकी वजह से चौकी चौराहे पर पूरे दिन जाम लगा रहा है। उधर, चौपुला पर आवागमन बंद होने से सुभाषनगर पुलिया पर भी लोग जाम से जूझ रहे हैं।

प्रभा टॉकीज रोड पर सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदाई हो रही है। वहीं चौपुला चौराहे पर निर्माणाधीन पुल के चलते ट्रैफिक चौकी चौराहा और सुभाषनगर पुलिया से होकर गुजरा जा रहा है। ट्रैफिक लोड बढ़ने से लोग इन दोनों जगह ही जाम से जूझ रहे हैं। सोमवार को भी सुभाषनगर पुलिया पर पूरे दिन ही जाम की स्थिति बनी रही। चौकी चौराहे पर भी यातायात व्यवस्था गड़बड़ रही।