न्यूज़ टुडे नेटवर्क, बरेली। नगर क्षेत्र में नियुक्त समस्त महिला आरक्षियों के लिए रविवार को प्रथक से सैनिक सम्मेलन की शुरुआत की गई। इस दौरान महिला आरक्षियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही उन्हें आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
महिला आरक्षियों के लिए प्रथक सैनिक सम्मेलन की पहल बरेली एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने की है। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक हरेंद्र पाल सिंह, वाचक कश्मीर सिंह, एसएसआई मनोज कुमार, एसएसआई रमेश कुमार, एचएसआई शशि बाला, ओंकार सिंह, हरविंदर सिंह व नगर क्षेत्र के सभी थानों में नियुक्त महिला आरक्षी उपस्थित रहीं।