Bareilly Smart City: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत शहर में लगेंगी इतनी हाईमास्ट लाइटें

बरेली को स्मार्ट सिटी (smart City) बनाने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। इसी के तहत शहर में प्रमुख मार्गों व चौराहों पर हाईमास्ट लाइटों (High mast lights) लगाई जाएंगी। इसके लिए दो फेज में 16 स्थानों पर 40 हाईमास्ट लाइट के टैग दिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया (tender process) शुरू कर
 | 
Bareilly Smart City: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत शहर में लगेंगी इतनी हाईमास्ट लाइटें

बरेली को स्मार्ट सिटी (smart City) बनाने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। इसी के तहत शहर में प्रमुख मार्गों व चौराहों पर हाईमास्ट लाइटों (High mast lights) लगाई जाएंगी। इसके लिए दो फेज में 16 स्थानों पर 40 हाईमास्ट लाइट के टैग दिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया (tender process) शुरू कर दी गई है। स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया (ABD Area) को रोशन करने की तैयारी हो रही है। सभी लाइटें लगवाने का काम एक महीने तक पूरा हो जाएगा।
Bareilly Smart City: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत शहर में लगेंगी इतनी हाईमास्ट लाइटेंस्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक संजय सिंह चौहान ने बताया कि पहले फेज में पुलिस लाइंस, पुलिस क्वाइटर, चौपला रोड, चौकी चौराहा, सुभाषनगर, कलेक्ट्रेट रोड, राम लोहिया पार्क रोड, अक्षर विहार, बियाबानी कोठी रोड, पटेल चौक, प्रसाद सिनेमा स्‍थान आदि चिन्हित किए गए हैं। वहीं दूसरे फेज में चौकी चौराहा मिशन अस्पताल रोड, पुलिस लाइन गेट,चौधरी चरण सिंह पार्क, एसएसपी, डीआईजी आफिस, गांधी उद्यान, डूडा आफिस आदि स्थान चिन्हित किए गए हैं। 
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly Smart City: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत शहर में लगेंगी इतनी हाईमास्ट लाइटें                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart city project) के तहत एबीडी एरिया में हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए 1.12 करोड़ के प्रोजेक्ट के टेडर डाले गए हैं। प्रोजेक्ट के तहत 40 स्थानों को चिन्हित किया गया है। टेंडर प्रक्रिया बाहरी कंपनियों को सौंपी जा रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाइटें लगाने का काम शुरू हो जाएगा।