
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। डोहरा मोड़ स्थित शिव गार्डन निवासी सरिता देवी प्रेम विवाह के बाद अब पति से परेशान है। उसने पति पर मारपीट करने व रिवॉल्वर तानने का आरोप लगाया है। ये भी कहा कि वह घर से दहेज लाने की मांग कर रहा है।
सरिता ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं है। प्रेमी सत्येंद्र सक्सेना पर भरोसा कर उसके साथ भाग गई थी। तीन मई, 2014 को उससे आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था।
इस कारण बाकी घरवाले खिलाफ हो गए। उसके पति की एक मिल है। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। शादी के बाद पता चला कि वह शराब भी पीता है।
शादी के बाद जो थोड़ा बहुत जेवर उसके पास था, उसे बेच दिया। 27 जनवरी को पहले उसने मारपीट की। विरोध पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी। सास कमलेश घर से दस लाख रुपये लाने का दबाव बना रही हैं। बारादरी पुलिस ने सास और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।