बरेली: हरिद्वार महाकुंभ के लिए रेलवे ने शुरू की तैयारी, बरेली और कुमाऊंवासियों को मिलेगा लाभ

न्यूज टुडे नेटवर्क। हरिद्वार महाकुंभ के लिए रेलवे बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। करीब पांच ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी गई है जिनमें से चार बरेली से होकर गुजरेंगी। हावड़ा से देहरादून जाने वाली उपासना एक्सप्रेस अभी देहरादून न जाकर हरिद्वार से ऋषिकेश जाएगी। अब यह ट्रेन रोजाना चलेंगी। वहीं, काठगोदाम से
 | 
बरेली: हरिद्वार महाकुंभ के लिए रेलवे ने शुरू की तैयारी, बरेली और कुमाऊंवासियों को मिलेगा लाभ

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। हरिद्वार महाकुंभ के लिए रेलवे बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। करीब पांच ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी गई है जिनमें से चार बरेली से होकर गुजरेंगी। हावड़ा से देहरादून जाने वाली उपासना एक्सप्रेस अभी देहरादून न जाकर हरिद्वार से ऋषिकेश जाएगी। अब यह ट्रेन रोजाना चलेंगी। वहीं, काठगोदाम से हरिद्वार जनशताब्‍दी का संचालन भी शुरू कर दिया गया है।

हरिद्वार महाकुंभ का मुख्य स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को पड़ेगा। पिछले दिनों देहरादून के लिए एकमात्र ट्रेन राप्ती गंगा एक्सप्रेस शुरू की गई थी लेकिन फिर हरिद्वार-लक्सर रेलखंड पर काम के चलते 7 जनवरी तक इसे निरस्त करना पड़ा।

ये ट्रेनें चलेंगी

अब रेलवे ने हावड़ा- देहरादून दून एक्सप्रेस, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस,  देहरादून- प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने को मंजूरी दी है। जल्द ही इन ट्रेनों में आरक्षण शुरू होगा लेकिन रेलवे ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह ट्रेन को स्‍पेशल होगी या सामान्य।

उपासना एक्‍सप्रेस सप्‍ताह में प्रत्‍येेेक दिन चलेगीी

हावड़ा से देहरादून के बीच सप्ताह में 2 दिन चलने वाली उपासना एक्सप्रेस बाकी 5 दिन हावड़ा से हरिद्वार तक कुंभ एक्सप्रेस बनकर चलाई जाती है। अब यह ट्रेन रोजाना चलेगी लेकिन देहरादून न जाकर ऋषिकेश जाएगी। यह व्यवस्था महाकुंभ तक रहेगी। राप्ती गंगा एक्सप्रेस दून एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड 22 मेमू ट्रेन भी चलाएगा।