
न्यूज़ टुडे नेटवर्क, बरेली। कोरोना वायरस से पहले बरेली जंक्शन से 200 ट्रेनें गुजरती थीं लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद सभी ट्रेनें बंद कर दी गई। अनलॉक शुरू होने के बाद कुछ ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड ने शुरू करा लेकिन अब रेलवे ने जंक्शन से गुजरने वाली करीब 10 ट्रेनों का संचालन फिर से 24 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है।
रेलवे बोर्ड के इस फैसले से उन यात्रियों को तगड़ा झटका लग सकता है जो होली पर घर जाने के लिए डेढ़- 2 महीने पहले से बुकिंग कराए हुए हैं। शुक्रवार से केवल 36 दिन नहीं 2 सप्ताह तक चलने लगीं।
असल में लखनऊ डिवीजन के उतरेटिया सेक्शन में दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से जंक्शन से 10 ट्रेनों को 24 फरवरी तक रद्द किया गया है। इनमें वाराणसी हरिद्वार जनता एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, हावड़ा जम्मू तवी हिमगिरी, बरेली प्रयाग एक्सप्रेस, जम्मू तवी पटना अर्चना एक्सप्रेस आदि ट्रेन शामिल है। यह सभी ट्रेनें उतरेटिया स्टेशन से होकर गुजरती हैं।
अब बरेली जंक्शन से केवल शहीद, लखनऊ दिल्ली, हावड़ा हरिद्वार कुंभ, लखनऊ चंडीगढ़ गंगा सतलज ( सप्ताह में 3 दिन) दरभंगा अमृतसर जननायक, नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी, रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह, वाराणसी नई दिल्ली महामना, मेरठ सिटी प्रयागराज नौचंदी, हावड़ा देहरादून दून एक्सप्रेस, गोरखपुर देहरादून राप्ती गंगा, लालगढ़ गुवाहाटी अवध असम एक्सप्रेस, हरिद्वार प्रयागराज, प्रतापगढ़ आनंद विहार पद्मावत एक्सप्रेस, मुजफ्फरनगर पोरबंदर एक्सप्रेस जंक्शन से गुजरेगी।
इनमें से किसान एक्सप्रेस, हिमगिरी व राप्तीगंगा एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन और हावड़ा हरिद्वार सप्ताह में 5 दिन है। इसके अलावा बरेली भुज आला हजरत एक्सप्रेस व टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस बरेली से गुजर रही है।