बरेली: इन सात रेल कर्मचारियों ने ऐसे बचाई हजारों यात्रियों की जान, आज कहानी आई सामने…

न्यूज टुडे नेटवर्क। ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन कर रेल दुर्घटनाएं रोकने वाले 7 ट्रैक मेंटेनरों को पुरस्कार से नवाजा गया। इज्जतनगर रेल मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत ने ट्रैक मेंटेनर धर्मेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, तारिक, शैफाली, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, जवाहर तथा मनोज कुमार को पंद्रह सौ-पंद्रह सौ रुपये नकद
 | 
बरेली: इन सात रेल कर्मचारियों ने ऐसे बचाई हजारों यात्रियों की जान, आज कहानी आई सामने…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्‍यों का सही तरीके से निर्वहन कर रेल दुर्घटनाएं रोकने वाले 7 ट्रैक मेंटेनरों को पुरस्‍कार से नवाजा गया। इज्जतनगर रेल मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत ने ट्रैक मेंटेनर धर्मेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, तारिक, शैफाली, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, जवाहर तथा मनोज कुमार को पंद्रह सौ-पंद्रह सौ रुपये नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

इंजीनियरिंग विभाग के विभिन्न सीनियर सेक्शन इंजीनियरों (रेलपथ) के अधीन कार्य करने वाले ट्रैक मेंटेनरों ने 14 से 17 दिसम्बर के मध्य अलग-अलग रेल खंडों में पेट्रोलिंग करते हुये रेलपथ की वेल्डिंग को टूटा पाया। इन्होंने तुरंत रेल संचलन को संरक्षित कर सर्वप्रथम लालबत्ती लगाकर एवं क्लैम्प प्लेट को बांधकर रेलपथ की अस्थायी मरम्मत की। इससे संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित किया गया।

इसके बाद इन्होंने अपने मेठ एवं जूनियर इंजीनियर (रेलपथ) को सूचना दी और रेलपथ की स्थायी मरम्मत कर संरक्षित ट्रेन संचलन कराया। इससे सम्भावित ट्रेन दुर्घटनाओं को टाला जा सका। मंडल रेल ने उक्त सभी रेल कर्मियों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य एवं कार्य निष्पादन के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता को लेकर सम्‍मानित किया।