बरेली- क्विज कंपटीशन में हुआ शहर के दो छात्रों का चयन, इस चैनल ने कराया था कंपटीशन

बरेली- मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है। ये पंक्तियां सच कर दिखाई हैं बरेली के गुलाब राय स्कूल के दो छात्रों ने। जिनका चयन कलर्स चैनल के एपिक चैनल में क्विज कंपटीशन के लिए हुआ है। जल्द ही शहर के
 | 
बरेली- क्विज कंपटीशन में हुआ शहर के दो छात्रों का चयन, इस चैनल ने कराया था कंपटीशन

बरेली- मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है। ये पंक्तियां सच कर दिखाई हैं बरेली के गुलाब राय स्कूल के दो छात्रों ने। जिनका चयन कलर्स चैनल के एपिक चैनल में क्विज कंपटीशन के लिए हुआ है। जल्द ही शहर के ये छात्र क्विज कंपटीशन में भाग लेने के लिए मुंबई जाएंगे। कॉलेज के दो छात्र कुशाग्र और समर्थ क्विज कंपटीशन में भाग लेने के लिए कलर्स के चैनल एपिक में जाएंगे।

बरेली- क्विज कंपटीशन में हुआ शहर के दो छात्रों का चयन, इस चैनल ने कराया था कंपटीशन

कलर्स चैनल द्वारा एक क्विज का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों से एक वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा गया था। दोनों बच्चों ने बहुत मेहनत करके वीडियो बनाकर भेजा और इनका चयन हो गया।

बरेली- क्विज कंपटीशन में हुआ शहर के दो छात्रों का चयन, इस चैनल ने कराया था कंपटीशन

जिसके बाद इन बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने भी एग्जाम के दिनों में इनका सहयोग करने का आश्वासन दिया है और छात्रों की सफलता पर पूरे स्कूल और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस मौके पर जीआरएम स्कूल के प्रधानाचार्य आरएस रावत ने कहा कि इस सफलता पर बच्चे बहुत उत्साहित है, इतनी जल्दी इतना बड़ा मौका मिला है। अब वह अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि छोटी सी उम्र में ही बच्चों ने साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता है।

WhatsApp Group Join Now