बरेली: 10 लाख की चरस और स्‍मैक बरेली में खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने ऐसे नाकाम कर दिये मंसूबे

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना किला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 5 आरोपियों से 400 ग्रा0 चरस व 30 ग्रा0 स्मैक बरामद की है साथ ही 3 मोटर साईकिलों को भी कब्जे में लिया
 | 
बरेली: 10 लाख की चरस और स्‍मैक बरेली में खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने ऐसे नाकाम कर दिये मंसूबे

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। मादक पदार्थो की तस्‍करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना किला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 5 आरोपियों से 400 ग्रा0 चरस व 30 ग्रा0 स्‍मैक बरामद की है साथ ही 3 मोटर साईकिलों को भी कब्‍जे में लिया गया है। जिसकी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कीमत लगभग 10 लाख रूपये बतायी जा रही है। आरोपी बरेली में मादक पदार्थो को खपाने की तैयारी कर रहे थे जिनके मंसूबो को पुलिस ने नाकाम कर दिया।

पुलिस अधीक्षक यातायात राममोहन सिंह व प्रभारी निरीक्षक किला राजकुमार तिवारी के नेत्रत्‍व में वाहन चेकिंग अभियान के तहत अशोका होटल से 20-25 मीटर पहले 5 अभियुक्‍तों– अकील अहमद, नईम, सोनू उर्फ जतिन, सुभाष सागर व मनीष जाटव को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तलाशी के दौरान कुल 400 ग्रा0 चरस, 30 ग्रा0 स्‍मैक व 3 मोटर साईकिल बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पांचो अभियुक्‍तों का जेल भेज दिया है।