न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में खाकी पर दाग लगा है। इसको लेकर पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि पुलिस के सिपाही एक युवक को जमीन पर गिराकर जूतों से पीट रहे हैं। इसी दौरान एक सिपाही ने युवक के मुंह में जूता ठूंस दिया। हालांकि, वीडियो स्पेष्ट नहीं है। आरोपों को एसपी देहात डॉ. संसार सिंह ने झूठा बताया है।
मामला भमोरा थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक जमीन पर गिरा हुआ है। तीन पुलिसकर्मी लात और जूतों से उसकी पिटाई कर रहे हैं।
किसी ने इस पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला मीडिया के सामने आने के बाद एसपी देहात ने बताया कि बीते दिनों 21 दिसंबर को वीरेंद्र नाम का युवक शराब पीकर घर में गाली-गलौज कर रहा था।
जिसके बाद उसके घर वालों ने डायल 112 पर कॉल कर इसकी शिकायत की थी। परिजन की शिकायत पर पुलिस उसे लेकर आई और समझाकर वापस भेज दिया था। फिलहाल एसपी देहात ने वायरल वीडियो को नकार दिया है।