बरेली: आठ परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न, एडीजी ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पुलिस के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षाएं आज सम्पन्न हुईं। बरेली में भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कई केन्द्र बताए गए थे। इन केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षाएं सम्पन्न कराई गईं। एडीजी अविनाश चन्द्रा ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया और अधीनस्थों
 | 
बरेली: आठ परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न, एडीजी ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पुलिस के विभिन्‍न पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षाएं आज सम्‍पन्‍न हुईं। बरेली में भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कई केन्‍द्र बताए गए थे। इन केन्‍द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षाएं सम्‍पन्‍न कराई गईं। एडीजी अविनाश चन्‍द्रा ने परीक्षा केन्‍द्रों का जायजा लिया और अधीनस्‍थों को एलर्ट रहकर नियमानुसार परीक्षाएं सम्‍पन्‍न कराने के निर्देश दिए।

बरेली जोन के पुरूषों एवं महिलाओं के लिये जेल वार्डन , फायरमैन पुरूष तथा आरक्षी व  घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए बरेली में आठ परीक्षा केन्‍द्र बनाए गए थे।

जिनमें थाना प्रेमनगर क्षेत्रानतर्गत के 0 डी 0 ई ० एम ० इण्टर कॉलेज कोहाड़ापीर , डॉ 0 सुशीला गिरीश बालिका इण्टर कॉलेज एवं रानी महालक्ष्मी बाई सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज , थाना इज्जतनगर क्षेत्रान्तर्गत मखानी इण्टर कॉलेज थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्रान्तर्गत आदर्श कृष्णा देवी इण्टर , कॉलेज एवं श्री रामस्वरूप इण्टर कॉलेज , थाना फरीदपुर क्षेत्रान्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर तथा थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत लतादीप इण्टर कॉलेज को परीक्षा केन्‍द्र बनाया गया था।

शनिवार को एडीजी अविनाश चन्‍द्र ने निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा कक्ष आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल से वार्ता करके संदिग्‍ध व्‍यक्‍तियों से सतर्क रहने के भी एडीजी ने निर्देश दिए।