बरेली : पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुराने व नए विद्यार्थी एक साथ पहुंचे,  जानिए क्यों

न्यूज टुडे नेटवर्क। पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2011 से लेकर 2016 तक के लगभग 125 विद्यार्थियों ने शामिल होकर निर्जीव हो चुके संबंधों को पुर्नजीवित किया। समारोह में सबसे पुराने व टॉपर छात्र व असिस्टेंट प्रोफेसर मैथ्स राजकीय डिग्री कॉलेज रोहित पटेल, डेंटिस्ट
 | 
बरेली : पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुराने व नए विद्यार्थी एक साथ पहुंचे,  जानिए क्यों

न्यूज टुडे नेटवर्क। पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2011 से लेकर 2016 तक के लगभग 125 विद्यार्थियों ने शामिल होकर निर्जीव हो चुके संबंधों को पुर्नजीवित किया।

समारोह में सबसे पुराने व टॉपर छात्र व असिस्टेंट प्रोफेसर मैथ्स राजकीय डिग्री कॉलेज रोहित पटेल,  डेंटिस्ट डॉ शुभी कलकोर, एम्स ऋषिकेष में एमबीबीएस अंतिम वर्ष में अध्ययनरत कमल राज पटेल व बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक अंजार हुसैन अंसारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंम किया।

दीप प्रज्वलन के बाद छात्रा सलोनी गुप्ता ने पूर्व छात्रों के सम्मान में वेलकम स्पीच दी। छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कई डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, व्यवसायी व शासकीय सेवक के तौर पर री यूनियन के लिए पहुंचे। सभी पूर्व छात्रों ने वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के साथ अपने स्कूली अनुभव साझा किए। स्कूल परिसर का भ्रमण किया।

बरेली : पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुराने व नए विद्यार्थी एक साथ पहुंचे,  जानिए क्यों
पद्मावती स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।

कार्यक्रम में पहुंचे सभी पूर्व छात्रों को चेयरमैन पारुष अरोरा, खुशबू अरोरा,  डायरेक्टर पार्थ अरोरा, प्रिंसिपल डॉ. मो. खालिद सहित सभी पीजीटी शिक्षकों ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के  डायरेक्टर पार्थ अरोरा, प्रिंसिपल डॉ. मो. खालिद, को-ऑर्डिनेटर स्नेहा श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

 स्कूल में खुलेगा एलुमनी क्लब

पारुष  ने बताया कि स्कूल में बहुत जल्द एलुमनी क्लब खुलने जा रहा है जिससे सभी पूर्व छात्रों को जुड़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा मंशा चौधरी ने किया।