Bareilly: NGT के सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में बरेली भी है शामिल, पकड़े जाने पर 2500 का जुर्माना

हाल ही में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण लगे लॉकडाउन से प्रदूषण (pollution) का स्तर बहुत कम हो गया था। लेकिन लॉकडाउन खुलते ही फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। एनजीटी (NGT) द्वारा भेजी गई गाड़ी से निकलने वाले प्रदूषण की एक रिपोर्ट पर परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। इस रिपोर्ट में
 | 
Bareilly: NGT के सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में बरेली भी है शामिल, पकड़े जाने पर 2500 का जुर्माना

हाल ही में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण लगे लॉकडाउन से प्रदूषण (pollution) का स्तर बहुत कम हो गया था। लेकिन लॉकडाउन खुलते ही फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। एनजीटी (NGT) द्वारा भेजी गई गाड़ी से निकलने वाले प्रदूषण की एक रिपोर्ट पर परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। इस रिपोर्ट में 102 शहर ऐसे हैं जहां वाहनों से प्रदूषण बहुत ज्यादा फैल रहा है। इन शहरों में बरेली भी शामिल है।
Bareilly: NGT के सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में बरेली भी है शामिल, पकड़े जाने पर 2500 का जुर्माना
वाहनों से प्रदूषण निकलने की सबसे बड़ी वजह ओवरलोड ट्रक (overload trucks) हैं। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। जहां वाहनों की तौल होती है, वहां की सूची मंगाई जा रही है। एनजीटी और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (NGT and Pollution Control Board) के निर्देशों पर ओवरलोड वाहनों की तौल कराकर ट्रकों से निकलने वाले प्रदूषण को रोका जाएगा।

बता दें कि एनजीटी के पत्र में 15 शहर यूपी के हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा खतरे की चेतावनी दी है। इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, बरेली, बुलंदशहर, नोएडा, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, रायबरेली, जेपीनगर अमरोहा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद व सोनभद्र जिला शामिल हैं। अब प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जहां एक फरवरी 2020 के पहले प्रदूषण जांच की वैधता खत्म होने पर ढाई हजार रुपये का चालान काटा जाएगा।
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: NGT के सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में बरेली भी है शामिल, पकड़े जाने पर 2500 का जुर्माना                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8