बरेली: राजकीय इंटर कॉलेज में प्रारम्‍भ हुआ 21वीं वाहिनी का एनसीसी कैम्‍प, करायी जायेगी ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में 3 दिवसीय 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैम्प शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल अनुराग शर्मा ने बताया कि इस कैम्प में केडिटों को विशेष रूप से ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी। डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल शिशिर अवस्थी ने बताया कि
 | 
बरेली: राजकीय इंटर कॉलेज में प्रारम्‍भ हुआ 21वीं वाहिनी का एनसीसी कैम्‍प, करायी जायेगी ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में 3 दिवसीय 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैम्‍प शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कैम्‍प कमांडेंट कर्नल अनुराग शर्मा ने बताया कि इस कैम्‍प में केडिटों को विशेष रूप से ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी।

डिप्‍टी कैम्‍प कमांडेंट कर्नल शिशिर अवस्‍थी ने बताया कि कैम्‍प के दौरान केडिटों को फायरिंग, ड्रिल, मेप रीडिंग, युद्ध कौशल, बाधा दौड एवं योगा आदि का अभ्‍यास कराया जायेगा। कैम्‍प में आने पर सभी कैडिटों का सर्वप्रथम कोविड-19 रेपिड टेस्‍ट कराया गया। जिसमें सभी केडिटों की रिर्पोट नेगेटिव आयी।

डा0 अंचल अहेरी ने बताया कि कैम्‍प में राजकीय डिग्री फरीदपुर, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, आरपी मीरगंज, बरेली कॉलेज बरेली, ब्‍लूमिंग डेल इंटर कॉलेज बदांयू, एवं एमबी इंटर कॉलेज बरेली के कैडिट प्रतिभाग कर रहे है।

कैम्‍प में मेजर एलबी सिंह, ले0 मनु प्रताप, सुबेदार मेजर आनन्‍द सिंह, सुबेदार जगत बहादुर सिंह, नायब सुबेदार सुनील सिंह, दीपक कुमार, आशीष कुमार एवं हवलदार पीसी बार आदि लोग उपस्थित रहे।