बरेली: मुरादाबाद डिपो की बस मेडिसिटी अस्‍पताल के यूनीपोल में घुसी, चार घायल, ब्रॉडबैंड सेवा प्रभावित

न्यूज टुडे नेटवर्क। मुरादाबाद डिपो की बस बरेली जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोमवार देर रात एक कार को बचाने के प्रयास में बस पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित मेडिसिटी अस्पताल के सामने लगे अस्पताल के पोल में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में 15 सवारी थीं। चार को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें
 | 
बरेली: मुरादाबाद डिपो की बस मेडिसिटी अस्‍पताल के यूनीपोल में घुसी, चार घायल, ब्रॉडबैंड सेवा प्रभावित

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। मुरादाबाद डिपो की बस बरेली जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। सोमवार देर रात एक कार को बचाने के प्रयास में बस पीलीभीत बाईपास रोड पर स्‍थित मेडिसिटी अस्‍पताल के सामने लगे अस्‍पताल के पोल में जा घुसी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में 15 सवारी थीं। चार को मामूली चोटें आई हैं। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पोल से बंधी ब्रॉडबैंड नेटवर्क के केबल टूट गए। इसलिए मंगलवार को उस क्षेत्र के घरों में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं।

बरेली: मुरादाबाद डिपो की बस मेडिसिटी अस्‍पताल के यूनीपोल में घुसी, चार घायल, ब्रॉडबैंड सेवा प्रभावित

देर रात दो बजे के करीब हादसा बताया जा रहा है। इधर, हादसे के बाद अस्‍पताल के सामने मौजूद ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया। वे राहत एवं बचाव कार्य में जुटे। गनीमत ये रही कि बस लंबे रूट की नहीं थी। बस को बरेली तक ही आना था। इसलिए बस में सवारियां कम थीं।

सुबह 11 बजे पहुंची डिपो की मेंटेंनेंस टीम

रोड के डिवाइडर पर चढ़ते हुए बस पोल में घुस गई। बस का काफी हिस्‍सा बीच सड़क पर था। इसलिए सुबह ट्रैफिक आने पर जाम के हालात बने रहे। सुबह करीब 10 बजे रोडवेज की मेंटेंनेंस टीम बस को पोल से हटाने के काम में लग गई।

 ब्रॉडबैंड के कंपनी कर्मचारी भी पहुंचे

हादसे के बाद पोल से बंधे निजी कंपनियों के ब्रॉडबैंड कनेक्‍शनों के तार भी टूट गए। क्षेत्र के ग्राहकों ने जब शिकायत की तो कर्मचारियों को मौके की पड़ताल के लिए भेजा गया। हादसे की जानकारी के बाद उन्‍होंने टूटे तारों को जोड़ने का काम शुरू किया। खबर लिखे जाने तक सभी तार जोड़ने पर लगे थे।