बरेली: इनर व्‍हील क्‍लब के वार्षिक समारोह में मंडल अध्यक्ष का हुआ स्वागत

न्यूज बरेली टुडे। बरेली के एक होटल में इनरव्हील क्लब बरेली वेस्ट द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्षा उदिता शर्मा की आधिकारिक यात्रा का आयोजन किया भी गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वजलित कर व गणेश वंदना से किया गया। कोविड 19 के चलते क्लब
 | 
बरेली: इनर व्‍हील क्‍लब के वार्षिक समारोह में मंडल अध्यक्ष का हुआ स्वागत

न्‍यूज बरेली टुडे। बरेली के एक होटल में इनरव्हील क्लब बरेली वेस्ट द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि  मंडलाध्यक्षा उदिता शर्मा की आधिकारिक यात्रा का आयोजन किया भी गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वजलित कर व गणेश वंदना से किया गया।  कोविड 19 के चलते क्लब की ये पहली मीटिंग थी । इससे  पूर्व सभी मीटिंग ज़ूम ऐप पर की गई । डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब के पदाधिकारियों के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी के कार्यो व फाइल्स को सुनियोजित एवम सुव्यवस्थित बताया। क्लब अध्यक्ष पूनम सिंह ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।

सचिव चारु अग्रवाल, ने क्लब द्वारा की गई गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। कोषाध्यक्षा पूर्व मंडलाध्यक्षा शशि जौहरी तथा आईएसओ श्यामा बिष्ट रही। सचिव की फाइल की सराहना करते हुए कहा कि अब तक के 30 क्लब्स में सबसे उत्तम कार्य चारु का रहा । इसी  क्रम में उन्होंने कोरोना काल मे क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्यो जैसे मन्दिरों में सेनिटाइजर मशीन लगाना ,एक बेटी की शादी का समान देना ,अनाथालय में लायब्रेरी का निर्माण करना ,सर्वोदय पात्र रखवाना ,एक लड़की को जीविका हेतु सिलाई मशीन व मोबाइल देना, समय समय पर भोजन सामग्री तथा मास्क का वितरण कराना ,7 परिवारों को सोलर लाइट देना आदि कार्यो की अत्यधिक प्रशंसा करते हुए कहा कि वेस्ट क्लब गत 35 सालों से निरन्तर सेवा कार्यो में संलग्न है।

इस मौके पर बरेली  कोविड 19 चिकित्सालय के डॉ. वागीश वैश्य को  शाल ओड़ा कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर कोरोना वारियर्स  सम्मान से नवाजा गया। हॉस्पिटल हेतु 11 दीवार घड़ियां भी दी गयी। इस अवसर पी.डी. सी.मीना शर्मा,प्रतिभा मेहरोत्रा,सुनीता टंडन,आभा गुप्ता,माधवी अग्रवाल,पूनम जौहरी, प्रेरणा वर्मा,डाली अग्रवाल, प्रीति चतुर्वेदी, रातिमा टण्डन,प्रीति पाराशरी ,हिना सक्सेना की उपस्थिति व जेड. पी.सी. आशिमा गुप्ता  का संचालन रहा ।सभी ने मास्क व समाजिक दूरी का पालन किया ।