
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट में शनिवार को फ्रेशर पार्टी रूबरू 2020 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अनुपम कपूर, मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल कपूर व करिश्मा कपूर ने किया।
डीन मैनेजमेंट हेमंत जोशी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इसके बाद दुर्गा, ज्योति, अमजद, अजय, अमृता व शानू ने शानदार ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। पूजा ने रसके कमल कव्वाली से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मानसी, सृष्टि, महविश और ज्योति ने ग्रुप डांस की मनमोहन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में प्रीति राठौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन शशीकांत, ज्योति शर्मा, अर्णव रस्तोगी व ज्योति सिंह ने किया। इस दौरान मिस्टर एंड मिस फ्रेशर का आयोजन तीन चरण में किया गया जिसमें मैडलिन मेसी को मिस फ्रेशर व वसीम को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया। इस दौरान ट्रस्ट एडमिनिस्ट्रेटर डॉ रजत मेहरोत्रा, डीन बीटेक डॉक्टर सुधाकर जैन, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल एच एस गंगवार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ मनीष वार्ष्णेय व मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे।