
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले वकील साहब ही क्राइम कर बैठे। उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाली गरीब महिला को ही धोखा देकर उसके नाम का बिजली कनेक्शन अपने घर में लगवा लिया। महिला को तब पता चला जब उसके घर में 30 हजार रुपये का बिल आया। बिजली निगम के अधिकारी बिल जमा करने का दबाव बना रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
सुभाषनगर निवासी शिवानी ने बताया कि उनके पड़ोस में ही एडवोकेट दंपति रहते हैं। पड़ोसी के नाते उनसे काफी अच्छी जान-पहचान है। एडवोकेट ने शिवानी को घरेलू रोजगार दिलाने के लिये लोन दिलाने का वादा किया था। शिवानी से उन्होंने आधार कार्ड और फोटो लिये थे जो काफी समय तक उन्होंने वापस नहीं किए।
पूछने पर बताया कि तुम्हारी फाइल खारिज हो गई है। इसलिए लोन नहीं मिल पाएगा। अगस्त, 2020 में शिवानी को बिजली का 24 हजार रुपये बिल बकाया होने की सूचना मिली। इस संबंध में बिजली निगम में पता किया तो आरोपी वकील व उसकी पत्नी ने मिलीभगत से उनके नाम से अपने घर में बिजली कनेक्शन कराया है।
शिवानी ने प्रार्थना पत्र देकर दोनों का कनेक्शन कटवा दिए पर बिजली मीटर आज भी वकील के घर लगे हैं। अब बिजली निगम शिवानी पर 30 हजार 649 रुपये भरने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने आरोपी वकील व उसकी पत्नी के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।