न्यूज टुडे नेटवर्क। विश्वभर में फैली महामारी कोविड-19 को रोकने के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत होने वाली है। प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने की तैयारी है। सोमवार को प्रदेश में 852 और बरेली में 15 जगह पर 15 सेशन में वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीन लगाते समय कोई गलती न हो इसलिए सोमवार को भी मॉक ड्रिल किया गया।
रुहेलखंड चिकित्सा विश्वविद्यालय में डीजी हेल्थ डा. राकेश दुबे ने निरीक्षण किया। जिला प्रतिक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि 55 स्थानों पर डमी हेल्थ वर्करों का वेरिफिकेशन हुआ। इसके बाद वैक्सीन सीधे हाथ में लगाई गई। 642 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन मॉक ड्रिल के रूप में हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि 55 केंद्रों में 32 प्राइवेट अस्पताल, 5 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, 18 सरकारी अस्पताल को लिया गया है।
डाटा फीडिंग करने में दिक्कतों का सामना
वेरीफेकेशन के दौरान को-विन एप में लाभार्थियों की जानकारी फीड करनी थी जिससे लाभार्थियों का डाटाबेस तैयार किया जा सके लेकिन को-विन एप स्लो था। इस कारण डाटा अपडेट नहीं हो पाया।
तीन दिन चलेगा पहला चरण
16 जनवरी को बरेली में 15 सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी। पहले चरण में तीन दिन वैक्सीनेशन का काम होगा। लगभग 28 हजार सरकारी एवं निजी हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन सोमवार, शुक्रवार और सोमवार को लगाई जाएगी। द्वितीय चरण में नगर निगम, पुलिस, अन्य फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों को वेक्सीनेट किया जाएगा। तृतीय चरण में 50 साल के ऊपर के बुजुर्ग और डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।