
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। सीतापुर निवासी व बरेली आईवीआरआई में तैनात वैज्ञानिक एसके दीक्षित को अपनी नौकरानी से दिल लगाना महंगा पड़ गया। पत्नी के हंगामे के बाद प्रेमनगर पुलिस उन्हें पकड़ ले गई। उनका शांति भंग में चालान किया गया है।
एसके दीक्षित महानगर में किराये पर रहते हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं। उनके घर काम करने एक नौकरानी आती है। वैज्ञानिक के नौकरानी से प्रेम संबंध हो गए। इसको लेकर पत्नी ने घर में भी खूब बवाल किया पर वैज्ञानिक ने नौकरानी का साथ नहीं छोड़ा। पत्नी ने बताया कि उसके पति नौकरानी के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने भी उसके घर जाते हैं।
शुक्रवार को जब वे प्रेमनगर इलाके में नौकरानी के घर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए गए हुए थे। इसी बीच उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुंच गई। वैज्ञानिक को पकड़कर थाने ले आई। पत्नी ने वैज्ञानिक को जेल भेजने की मांग की। आला-अधिकारियों से चर्चा के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक का शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया।