बरेली आईजी राजेश कुमार पांडेय गणतंत्र दिवस पर प्लेटिनम डिस्क अवार्ड से नवाजे जाएंगे, महकमे का सबसे सर्वोच्च सम्मान है ये

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर कर मौत की नींद सुल सुलाने वाले बरेली के आईजी राजेश कुमार पांडे इस बार गणतंत्र दिवस पर प्लेटिनम डिस्क अवार्ड से नवाजे जाएंगे। यह अवार्ड पुलिस महकमे का सबसे सर्वोच्च अवार्ड है। श्री पांडे को यह अवार्ड सीएए, एनआरसी, अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले
 | 
बरेली आईजी राजेश कुमार पांडेय गणतंत्र दिवस पर प्लेटिनम डिस्क अवार्ड से नवाजे जाएंगे, महकमे का सबसे सर्वोच्च सम्मान है ये

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर कर मौत की नींद सुल सुलाने वाले बरेली के आईजी राजेश कुमार पांडे इस बार गणतंत्र दिवस पर प्लेटिनम डिस्क अवार्ड से नवाजे जाएंगे। यह अवार्ड पुलिस महकमे का सबसे सर्वोच्च अवार्ड है। श्री पांडे को यह अवार्ड सीएए, एनआरसी, अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान बरेली मंडल में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को कायम रखने के लिए दिया जा रहा है। यह अवार्ड दो आधार पर प्रदान किया जाता है। आईजी राजेश पांडे को यह अवार्ड बेहतर फील्ड वर्किंग के लिए दिया जा रहा है। अन्य कई पुलिसकर्मियों को यह अवार्ड सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर भी दिया जाता है।

क्राइम ब्रांच की टीम पर भी कार्रवाई में निभाई थी अहम भूमिका

सीएए के विरोध को लेकर एक तरफ जहां देशभर में प्रदर्शन के दौरान आगजनी हो रही थी तो दूसरी ओर बरेली मंडल में राजेश पांडे के कुशल नेतृत्व में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बरेली मंडल में बेहतर थी जिसमें आईजी राजेश पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही बरेली में क्राइम ब्रांच पर कार्रवाई करने में भी उनकी अहम भूमिका रही।

ऑपरेशन मुक्ति रहा सबसे शानदार

बरेली आई जी ने कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद सूदखोरों पर लगाम लगाने को ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया था। उनके इस अभियान को प्रदेश स्तर पर पुलिस ने चलाया। उन्होंने अवैध असलहों के खिलाफ ऑपरेशन पाताल चलाया। 3 दिन तक पुलिस ने चारों जिला पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली में 1500 अवैध असलहे बरामद किए। साथ ही ऑपरेशन बंजारा चलाकर घुमंतू गैंग को चिन्हित किया।

गोल्ड और सिल्वर डिस्क मिल चुका

आईजी राजेश पांडेय को 15 अगस्त 2018 में सिल्वर डिस्क मिला था। उस वक्त उनकी तैनाती मेरठ में थी। 26 जनवरी 2019 में उन्हें गोल्ड डिस्क से नवाजा गया। अब उन्हें प्लेटटिनम डिस्क से सम्मानित किया जा रहा है।