बरेली: स्वास्थ्य कर्मियों को मिली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

न्यूज टुडे नेटवर्क। जनपद में 22 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ था उनको शुक्रवार को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. जावेद हयात, सीएमओ डॉ. एसके गर्ग, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. आर.एन. सिंह, महिला जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ अलका शर्मा, डब्ल्यूएचओ के
 | 
बरेली: स्वास्थ्य कर्मियों को मिली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। जनपद में 22 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ था उनको शुक्रवार को टीके  की दूसरी डोज लगाई गई। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. जावेद हयात, सीएमओ डॉ. एसके गर्ग, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. आर.एन. सिंह, महिला जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ अलका शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसआरटीएल  डॉ. अजय पवार, डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर  डॉ. पीवी कौशिक, यूएनडीपी के मोआजिम ने  कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई।

डॉ. आरएन सिंह  ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया । सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है | पहली डोज के बाद से अब तक किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई है । टीका लगने के बाद भी अभी सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए । मास्क लगाकर रखें , सैनिटाइजर का प्रयोग करें, कुछ भी छूने के बाद हाथ को 20 सेकंड तक साबुन से धोएं, 6 गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरएन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 3252 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था! जिसके सापेक्ष स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया । टीकाकरण के लिए 25 केन्द्रों पर 49 सत्र आयोजित किए गए। जिसमें   15 सरकारी और 10 निजी साइट पर वैक्सीनेशन हुआ। सरकारी में सीएचसीबहेड़ी, महिला जिला अस्पताल, पुरुष जिला अस्पताल, फरीदपुर सीएचसी, फतेहगंज सीएचसी, नवाबगंज सीएचसी, भोजीपुरा सीएचसी, बिथरी चैनपुर सीएचसी, आंवला सीएचसी, रामनगर सीएचसी, भमौरा सीएचसी, दलेलनगर सीएचसी, क्यारा सीएचसी, मीरगंज सीएचसी, आयुर्वेद मेडिकल बाबू रामस्वरूप अस्पताल बांसमंडी में वेक्सीनेशन हुआ। वहीं निजी में मिशन अस्पताल, सिद्धी विनायक , विवेकानंद मिशन अस्पताल, राजश्री मेडिकल कॉलेज, धनवन्तरी मेडिकल कालेज, राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, रोहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, खुशलोक अस्पताल, बेग अस्पताल में टीकाकरण हुआ। डॉ. आरएन सिंह  ने बताया कि 22 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स का  मॉपअपराउंड होगा।