बरेली: मण्‍डल भर में विभिन्‍न स्‍थानों पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

न्यूज टुडे नेटवर्क। दिवस के मौके पर बुद्धवार को राष्ट्रीय लोकदल बरेली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की 118 वीं जयन्ती मनाई गई। रालोद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कलेक्ट्रेट बरेली स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 | 
बरेली: मण्‍डल भर में विभिन्‍न स्‍थानों पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। दिवस के मौके पर बुद्धवार को राष्ट्रीय लोकदल बरेली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह  की 118 वीं जयन्ती मनाई गई। रालोद के कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर मार्ल्‍यापण किया और उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। कलेक्ट्रेट बरेली स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रालोद के जिला अध्यक्ष वाकरअली द्वारा चौधरी चरण सिंह  की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन पार्टी प्रवक्ता शवाना खान एडवोकेट  ने किया। जयन्ती के अवसर पर जिला अध्यक्ष वाकर अली ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ही एक सच्चे मायनों में किसानों के मसीहा थे। उन्होंने किसानों के हित में अथक रूप से प्रयासरत रहकर वर्ष 1952 में जमींदारी उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्ष 1954  में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून पारित कराया। केन्द्र सरकार में गृहमंत्री बनने के बाद उन्होंने ही मण्डल व अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की।

साथ ही जिला अध्यक्ष ने नगर निगम बरेली के प्रति रोष करते हुए खेद प्रकट किया कि सरकार के इशारे पर नगर निगम बरेली द्वारा जानबूझ कर चौधरी चरण सिंह पार्क के गेट के ठीक सामने हाईमास्ट लाइट का पोल लगाया गया है। ताकि पार्क पर किसान एकत्रित न हो और उनके आन्दोलन को दबाया जा सके। साथ ही नगर निगम से मांग की कि तत्काल प्रभाव से इस पोल को हटवाया जाये।

तत्पश्चात् पार्टी द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण कर मिठाई बांटी गयी। कार्यक्रम में ओम प्रकाश गंगवार,  नत्थू भाई , वीरेन्द्र पाल गंगवार , शवाना खान , वीरेन्द्र मौर्य , जाफर मंसूरी , ओम पाल कश्यप एडवोकेट , विजय बहादुर सक्सेना , सुमित चौधरी , गौरव सक्सेना , परमेश्वरी लाल कश्यप , हिम्मत लाल मौर्य , डॉ ० गुल्फाम , वीना कश्यप , सीमा शर्मा , महेन्द्र पाल , शफीक अहमद , असगर अली तथा पूर्व जिला अध्यक्ष रूकुम सिंह यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

उधर पड़ोसी जिले लखीमपुर और पीलीभीत में भी किसानों ने चौधरी चरण सिंह को याद किया। किसान नेता चौधरी चरण सिंह का 118 वां जन्म दिन मंगलवार को ऑक्सफोर्ड इंग्लिश मिडियम स्कूल मोरारखेडा के प्रांगण में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर दोनों जिले लखीमपुर खीरी और पीलीभीत के किसान भारी संख्या में मौजूद रहे।

किसानों ने सर्व प्रथम चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया उसके बाद सभा को जिला पीलीभीत की पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मंजीत सिंह ने सम्बोधित करते हुये चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताते हुए उनके जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। और उनके द्वारा किसानों के हित लिए की गई ढेर सारी उपलब्धियों को गिनाया।

इस अवसर पर सभा को चरन जीत सिंह लाली ,जगत पाल सिंह, कुतुबुद्दीन अंसारी, कमलेश राय, अजय तिवारी, लल्लन प्रसाद गौड़ और प्रमोद कुमार उर्फ डब्लूं,आदि किसानों ने संबोधित किया। इस दौरान  क्षेत्र के  किसान गुरसेव सिंह मेवी,बलतेज सिंह उर्फ बब्लू, सुल्तान गाजी, गुरुकृपाल सिंह ,अवतार सिंह, अंग्रेज सिंह ,तरसेम सिंह, परमिंदर सिंह उर्फ पप्पू, पदम सिंह  और बिन्नी समेत भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub