बरेली : विवाह में भी फर्जीवाड़ा, पैसे लेकर सिर्फ प्रमाण-पत्र जारी कर रही ये संस्था, पुलिस ने की ये कार्रवाई

न्यूज टुडे नेटवर्क। जिले में एक ऐसी संस्था की शिकायत हुई है जो शादी की रस्म कराए बिना प्रमाण पत्र जारी कर रही है। यह मामला एडीजी अविनाश चंद्र के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश देकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सांई सेवा ट्रस्ट के पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया
 | 
बरेली : विवाह में भी फर्जीवाड़ा, पैसे लेकर सिर्फ प्रमाण-पत्र जारी कर रही ये संस्था, पुलिस ने की ये कार्रवाई

न्यूज टुडे नेटवर्क। जिले में एक ऐसी संस्था की शिकायत हुई है जो शादी की रस्म कराए बिना प्रमाण पत्र जारी कर रही है। यह मामला एडीजी अविनाश चंद्र के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश देकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

सांई सेवा ट्रस्ट के पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि सुभाषनगर के आर्य समाज दामोदरपुरम विवाह के फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर रहा है।सुभाषनगर सिठौरा रोड शांति विहार निवासी सौरभ पाल सिंह का विवाह पूनम पाल नाम की युवती संग विवाह का सर्टीफिकेट दिया गया है।

जबकी युवती पूनम पाल का कहना है कि विवाह की कोई रस्म अदा नहीं की गई है। आर्य समाज सुभाषनगर ने गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किया है। पंडित सुशील पाठक ने इस मामले में प्रमाण पत्र की कॉपी भी एडीजी को दी है।