
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में बाइक से अपने घर जा रहे दवा कारोबारी को बुधवार दोपहर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गोली सीने में हड्डी में जाकर फंस गई। इस वजह से खून नहीं निकला। परिजन मौत की वजह हार्ट अटैक समझते रहे जब घर लेकर शव पहुंचे तब पता चला कि उनकी हत्या की गई है। घटना के पीछे चुनावी रंजिश निकलकर सामने आ रही है।
क्षेत्र के गांव खरदा निवासी विनोद कुमार 40 का गुप्ता मेडिकल स्टोर भुता में है। बुधवार दोपहर में बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच वारदात हुई। बरेली बिसलपुर रोड पर गांव के मोड़ के पास में पड़े थे। ग्रामीण नरेश की सूचना पर पहुंचे भाई पुष्पेंद्र हार्ट अटैक की आशंका पर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव लेकर घर लौटे तो घर में चीख-पुकार मच गई। कपड़ों पर खून के निशान न होने से परिवार वाले 5 मिनट तक उनकी मौत हाईटेक से समझते रहे। बनियान में खून और सीने में गोली का निशान देखने के बाद पुलिस को सूचना दी।
गांव में पहले हो गई थी गोली मारकर हत्या की चर्चा
हालांकि गांव में विनोद को गोली मारने चर्चा बहुत पहले ही फैल चुकी थी पर परिजनों के मुंह से हत्या की बात ना सुनकर गांव वाले चुप रहे। बाद में जब परिवार वालों ने खुद गोली लगने की बात की तो गांव वाले भी बोल पड़े। हालांकि खून न निकलने से परिवार वालों को हार्ट अटैक से मौत की आशंका थी।
प्रधानी चुनाव की थी रंजिश
परिवार वालों ने प्रधानी चुनाव की रंजिश में गांव के निवर्तमान प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य पूरन लाल, उसके भाई अर्जुन, चचेरे भाई पवन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि विनोद पिछली बार पूरन लाल के मुकाबले प्रधानी के चुनाव में खड़े थे और इस बार भी तैयारी कर रहे थे। इसलिए पूरनलाल और अर्जुन ने षड्यंत्र कर पवन से विनोद को गोली मरवा दी। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।