
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सडक सुरक्षा कार्य़ योजना पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार, 5 फरवरी को किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में निबंध के साथ पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी संचालन किया गया।
प्रतियोगिता का असल मकसद पेट्रोलियम संरक्षण के बारे में युवाओं में जागरूकता बढ़ाना, हमारे दैनिक जीवन में संरक्षण युक्तियों का अभ्यास कैसे करना चाहिए व पर्यावरण कैसे बचाना हैं, था। प्रतियोगिता में कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।