न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र के छात्रों के बीच बजट-2021 को लेकर गोष्ठी का आयोजन अर्थशास्त्र के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर मेहंदी हसन के निर्देशन में किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने तर्क-वितर्क भी किए।
इससे पहले उन्हें डॉक्टर मेहंदी हसन ने बताया कि बजट चाहे किसी परिवार का हो, किसी प्रदेश का हो या केंद्र का हो। बजट को तैयार करने में दो चीजें अहम होती हैं-पैसा कहां से आएगा और उस पैसे को किन-किन मदों में कैसे खर्च किया जाएगा। जिसके पास जैसे साधन होते हैं वह उसी तरह अपना बजट बनाता है। गोष्ठी में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता काजी फरहान अहमद, शोएब सिद्दीकी, नवेद स्माइल, नसीम अंसारी मौजूद थे।