बरेली: बरेली पहुंची कोरोना वैक्सीन की डोज, मण्डल के सभी जिलों में जाएगी

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। कोरोना वैक्सीन को लेकर अब तक किया जा रहा इंतजार बुधवार शाम को समाप्त हो गया। देर शाम दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी बरेली पहुंच गई है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी खासा तैयार दिख रहा है। यहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। दिल्ली से
 | 
बरेली: बरेली पहुंची कोरोना वैक्सीन की डोज, मण्डल के सभी जिलों में जाएगी

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। कोरोना वैक्सीन को लेकर अब तक किया जा रहा इंतजार बुधवार शाम को समाप्त हो गया। देर शाम दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी बरेली पहुंच गई है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी खासा तैयार दिख रहा है। यहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

दिल्ली से देर शाम जैसे ही वैक्सीन वैन से बरेली पहुंची तो उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। फिलहाल तो बरेली में 16 जनवरी को वैक्सीन लगने का काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही मंडल के सभी जिलों में बरेली से वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी

कितनी वैक्सीन पहुँची

मंडल के सभी जिलों के लिए एक लाख 42 हजार डोज की सप्लाई बरेली पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जनपद के सभी सात अस्पतालों में 16 जनवरी को टीकाकरण का शुभारंभ किया जाएगा। सभी टीकाकरण केंद्रों पर पहले दिन छह सत्र में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।