बरेली: कुतुबखाना पुल निर्माण में 119  करोड़ रुपये खर्च होंगे, डिजाइन भी तैयार

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले की मुख्य बाजार कुतुबखाना पर बन रहे ओवरब्रिज का डिजाइन नोएडा से बनकर आ गया है। सेतु निगम ने बिजली, पानी, सीवर लाइनों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओवरब्रिज 1590 मीटर लंबा होगा। निर्माण में 119 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुल से जिला अस्पताल को
 | 
बरेली: कुतुबखाना पुल निर्माण में 119  करोड़ रुपये खर्च होंगे, डिजाइन भी तैयार

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले की मुख्‍य बाजार कुतुबखाना पर बन रहे ओवरब्रिज का डिजाइन नोएडा से बनकर आ गया है। सेतु निगम ने बिजली, पानी, सीवर लाइनों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओवरब्रिज 1590 मीटर लंबा होगा। निर्माण में 119 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुल से जिला अस्पताल को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा।

पुल का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के तहत हो रहा है। पुल की लंबाई 1600 मीटर से घटाकर 1590 कर दी गई है। बजट बढ़ाकर 100 से 119 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि एस्टीमेट की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजा जाएगा।